इंदौर। शहर के उद्योग (industry) एवं ट्रांसपोर्ट क्षेत्रों (transport areas) में चल रही खड़ी कराई के मामले में अब ट्रांसपोर्टर (transporter) एकजुट हो गए हैं। कल करीब 500 ट्रांसपोर्टरों (transporters) की ट्रक मालिकों के साथ बैठक (meeting) हुई, जिसमें तय किया गया कि जिसका माल-उसका हम्माल ही रहेगा। अगर ऐसा नहीं रहा तो हम ट्रांसपोर्ट बंद (transport closed) कर देंगे। आज ट्रांसपोर्टर व्यापारियों से बात भी करने जा रहे हैं। अगर ट्रांसपोर्टर की बात नहीं मानी गई तो सब्जी (vegetable) और अन्य माल का परिवहन कल से बंद कर दिया जाएगा।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मीटिंग कल रखी गई थी। मीटिंग में कई प्रकार की समस्याएं ट्रांसपोर्ट (transport) व्यापारियों ने रखीं और बताया कि वे खड़ी कराई से सबसे ज्यादा परेशान हैं। इसके बाद तय हुआ कि एक बार व्यापारियों के साथ मीटिंग की जाए। एसोसिएशन के सीएल मुकाती ने बताया कि मंडी व्यापारी, उद्योगपति, आटा, मैदा, दाल मिल एवं अन्य व्यापारियों से आज बातचीत की जाएगी। अगर वे हमारी बात नहीं मानते हैं और ट्रक व्यापारियों से ट्रकों से लोडिंग, अनलोडिंग, खड़ी कराई, कट्टे खिंचाई, गद्दी, डाला एवं अन्य तरह के अवैध खर्चे लेना बंद नहीं करेगें तो हम मजबूर होकर इंदौर शहर का संपूर्ण परिवहन अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे। आज सब्जी व्यापारियों के साथ मीटिंग रखी जा रही है। अगर वे यह बात नहीं मानते हंै तो कल से सब्जी का परिवहन बंद कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved