इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Boult Audio ने अपना लेटेस् वायरलेस नेकबैंड Boult Audio ProBass Qcharge भारत में पेश कर दिया है । Boult Audio ProBass Qcharge की बैटरी लाइफ को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Boult Audio ProBass Qcharge में फास्ट चार्जिंग दी गई है और इसके लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। दावा है कि महज 30 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है।
Boult Audio ProBass Qcharge की कीमत और उपलब्धता
Boult Audio ProBass Qcharge नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। बॉल्ट ऑडियो का यह नेकबैंज ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में मिलेगा। इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है।
Boult Audio ProBass Qcharge खास फीचर्स
Boult Audio ProBass Qcharge में गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। नेकबैंड में वॉल्यूम, कॉल और मीडिया प्लेबैक के लिए बटन दिए गए हैं। ईयरबड्स के साथ मैग्नेट दिया गया है जिसकी मदद से दोनों बड्स आपस में चिपके रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved