• img-fluid

    MP: भोपाल में पहली बार सात देशों के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

  • August 24, 2021

    नवम्बर में होगी BIMSTEC यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

    भोपाल। भोपाल के बड़े तालाब (big ponds of bhopal) में पहली बार (first time) सात देशों के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी (Water sports players from seven countries) अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। नवम्बर माह में मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में बिम्सटेक (BIMSTEC) यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की उच्च-स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।

    खेल मंत्री सिंधिया ने बताया कि BIMSTEC वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देश नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं भारत देश भाग लेंगे। इसमें याटिंग, कयाकिंग-केनोइंग तथा रोइंग की प्रतियोगिताएँ होंगी। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में भोपाल की अपनी एक अलग पहचान है और यहाँ पर कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ पूर्व में आयोजित की गई हैं। वर्ष 2003 में एशियन कयाकिंग-केनोइंग, ओपन अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, जिसमें 13 देशों ने भागदारी की थी। खेल मंत्री ने बताया कि पूर्व में यह आयोजन मार्च-2020 को निर्धारित था, कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया था।

    [relposr]

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने जानकारी दी कि BIMSTEC यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देशों के लगभग 142 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 42 सपोर्टिंग स्टॉफ भी शामिल होंगे। प्रत्येक देश से याटिंग में 4 पुरुष एवं 4 महिला तथा कयाकिंग-केनोइंग तथा रोइंग में 3-3 पुरुष एवं महिला (प्रत्येक खेल) प्रतिभागी होंगे।

    बैठक में विदेशी खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन व्यवस्था, खिलाड़ियों, तकनीकी ऑफिसर, रेफरी, जज, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टॉफ के भत्ते एवं मानदेय, सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर अवर सचिव (BIMSTEC) विदेश मंत्रालय, राकेश तिवारी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मनीष सिंह, खेल संचालक पवन जैन, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, उप महानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद थे।

    BIMSTEC
    बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एण्ड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (BIMSTEC) की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी, जिसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, थाइलैण्ड, म्यांमार और बांग्लादेश शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चौथे BIMSTEC समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिनिधियों को भारत में वाटर स्पोर्ट्स मीट के लिये आमंत्रित किया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त मंत्री ने सलिल पारेख से कहा- 15 सितंबर तक दूर करें IT पोर्टल की खामियां

    Tue Aug 24 , 2021
    – ई-फाइलिंग पोर्टल की गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए मिला 15 सितंबर तक का वक्त नई दिल्ली। आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल (New e-filing portal of Income Tax Department) में तकनीकी दिक्कतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस (Country’s leading software […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved