img-fluid

NIDM ने जताई आशंका, अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

August 23, 2021

नई दिल्ली । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान(NIDM) के मुताबिक देश में अक्टूबर के महीने में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) आ सकती है। एनआईडीएम ने इस संबंध में तैयार रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) को सौंप दी है। इससे पहले विदेशी एजेंसी ने भी 40 एक्सपर्ट के हवाले से जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में अस्पतालों में बच्चों के लिए चिकित्सीय उपकरणों के इंतजाम करने पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में तीसरी लहर की वजह डेल्टा वेरियंट प्लस को बताया जा रहा है। हालांकि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) के मुताबिक देश में 2 अगस्त तक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के 70 मामले की पुष्टि हुई है। जबकि इसकी जांच के लिए 16 राज्यों से 58,240 सैंपल की जांच की गई है।


उधर, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे प्रभावित होंगे, इसका अभी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। लिहाजा यह कहना गलत है कि इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे।

Share:

अफगानिस्तान जाने के लिए बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं कट्टरपंथी, बीएसएफ अलर्ट

Mon Aug 23 , 2021
कोलकाता । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा हो जाने के बाद वहां आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) में शामिल होने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) के कट्टरपंथी भी जाने की आशंका है। इसके लिए पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए हो सकता है। इसके मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved