उज्जैन। मोहर्रम की शाम शहर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद पूरा मामला राष्ट्रीय हो गया है और इसमें पुलिस की भूमिका अहम हो गई है। ऊपर से दबाव आने के बाद पुलिस भी सक्रिय है और कल रात जानसापुरा-जूना सोमवारिया में पुलिस की छापेमारी हुई और तीन लोगों को पकड़ा है।
एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि मोहर्रम की रात गीता कॉलोनी क्षेत्र में अराजक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे और जमकर विवाद हुआ था। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुका है और राष्ट्रद्रोही गतिविधि के चलते पुलिस पर ऊपर से कार्रवाई का दबाव आ गया है। इसके चलते पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी से जांच कर रहे हैं और नारेबाजों की धरपकड़ में जुट गए हैं। पिछले दिनों पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया था और उनमें से 4 लोगों पर रासुका में कार्रवाई की जा चुकी है। इधर पुलिस ने नारेबाजी के मामले में पकड़ाए सभी लोगों की पुलिस कॉल डिटेल निकवाकर पता लगा रही है कि इनका किसी आतंकवादी संगठन से कनेक्शन तो नहीं है। इधर घटना वाले दिन के वीडियो फुटेज देखकर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और कल रात पुलिस ने जानसापुरा, जूना सोमवारिया सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की जिसके कारण इन क्षेत्रों के लोग पूरी रात सो नहीं पाए। पुलिस ने रात में 2 लोगों को पकड़ा और आज सुबह एक आरोपी को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए 10 आरोपियों मेंं से 7 को जेल भेज दिया गया है और तीन को रिमांड पर ले रखा है।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे तब कांग्रेस की महिला पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद थे
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही भीड़ का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। भीड़ के साथ कांग्रेस की महिला पार्षद एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएँ हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ देखा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के वार्ड की उक्त महिला पार्षद तथा कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख वहाँ मौजूद थे। इस पर लोगों का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उन्होंने नारे लगा रही भीड़ को चुप कराने का प्रयास क्यों नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved