भोपाल। भाजपा के कद्दावर नेता रहे और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh) के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा किनारे बांसी घाट पर कल्याण सिंह की देह पंचतत्व में विलीन हो जाएगी. सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान नरौरा में मौजूद रहेंगे.
कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं. वीवीआईपी लोगों के आने के लिए नरौरा में 4 हैलीपेड बनवाए गए हैं. वीवीआईपी नेताओं को नरौरा गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था कराई गई है. साथ ही शीशमहल गेस्ट हाउस में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था कराई गई हैं।
यूपी से जाएंगे दिल्ली
सीएम शिवराज सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में मुख्य रूप से यूरिया खाद की आपूर्ति को लेकर बातचीत होगी.
प्रदेश में फार्मा क्षेत्र के विस्तार के लिए बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क की स्वीकृति देने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और 193 करोड़ रुपए की लागत के मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन अभी इसकी केंद्र से स्वीकृति का इंतजार है.
वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर भी सीएम शिवराज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर सकते हैं. जिसमें वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर बात हो सकती है. बता दें कि राज्य में अभी तक 4 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सरकार का लक्ष्य है कि इस साल दिसंबर तक 18 साल से ज्यादा की आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाए.
दिल्ली में सीएम शिवराज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सीएम शिवराज मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी के रुके हुए फंड को लेकर वित्त मंत्री से चर्चा कर सकते हैं. आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत केंद्र ने ऐलान किया था कि जो राज्य अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें अतिरिक्त पैसा दिया जाएगा. ऐसे में वित्त मंत्री के साथ मुलाकात में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved