• img-fluid

    INDORE : माता-पिता अभिषेक करने गए, बेटे ने उठाया जानलेवा कदम

    August 23, 2021

    • कम बोलता था युवक, ज्यादातर मोबाइल लेकर बैठा रहता था, फांसी लगा ली

    इंदौर। एक युवक (Youth) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide)कर ली। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उसके मोबाइल (Mobile) में आत्महत्या से जुड़ा राज हो सकता है। वहीं एक महिला ने पति से विवाद के जहर खा लिया। उसका इलाज (Treatment)जारी है। पु्लिस (Police)ने इस मामले में कार्रवाई भी की है।
    द्वारकापुरी पुलिस (Police) ने बताया कि विदुर नगर के 21 साल के शिवम पिता संतोष (Shivam Father Santosh) को परिजन फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उसके माता-पिता कल दोपहर को मंदिर में अभिषेक करने गए थे। घर में छोटा भाई शुभम था।


    छोटा भाई भी दोस्तों के साथ खेलने चला गया। लौटकर देखा तो शुभम फांसी के फंदे पर लटक रहा था। शुभम के मामा ने बताया कि 1 माह पहले ही उसने मेडिकल से नौकरी छोड़ दी थी। वह बाहर के लोगों से कम बात करता था। वहीं एक बात और सामने आ रही है कि वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। शंका है कि फ्री फायर और पबजी जैसे मोबाइल गेम के कारण तो वह दहशत में नहीं चला गया। वहीं किसी युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल में आत्महत्या से जुड़ा कोई राज हो सकता है।

    Share:

    आज कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम शिवराज, वहां से जाएंगे दिल्ली

    Mon Aug 23 , 2021
    भोपाल। भाजपा के कद्दावर नेता रहे और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh) के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा किनारे बांसी घाट पर कल्याण सिंह की देह पंचतत्व में विलीन हो जाएगी. सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी कल्याण सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved