• img-fluid

    पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उतरे पार्टी के कई बड़े नेता, हाई कमान भी नाराज

  • August 23, 2021

    चंडीगढ़। कश्मीर (Kashmir) और पाकिस्तान (Pakistan) जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) के दो सलाहकारों प्रो. प्यारेलाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली द्वारा की गई बयानबाजी से सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने रविवार को दोनों सलाहकारों को जमकर लताड़ा था। इतना ही नहीं मामला हाईकमान तक पहुंच गया है।
    दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) के दो सलाहकारों प्रो. प्यारेलाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली द्वारा शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर स्वर्गीय इंदिरा गांधी का विवादित कार्टून लगाने और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निजी जीवन के जुड़े फोटो अपलोड करके अभद्र टिप्पणी की जिसे लेकर पार्टी नेता नाराज हो गए है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि कश्मीर भारत का अटूट अंग था और अब भी है। उन्होंने कहा कि इसके उलट माली ने पाकिस्तान की हां में हां मिलाने वाला बयान दिया है, जो पूरी तरह देश विरोधी है। उन्होंने माली की निंदा करते हुए कहा कि ना सिर्फ अन्य पार्टियां बल्कि कांग्रेस द्वारा भी व्यापक रूप में निंदा किए जाने के बावजूद माली ने अपना बयान वापस नहीं लिया।  



    सांसद मनीष तिवारी और संदीप दीक्षित ने की ये मांग
    वहीं सांसद मनीष तिवारी ने भी कैप्टन की बात का समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मामले में दखल देने की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने सिद्धू के सलाहकार द्वारा दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का विवादास्पद स्केच पोस्ट करने पर कहा कि यह आपत्तिजनक है। वे सिद्धू को सलाह देते हैं कि राजनीतिक रूप से उनसे दूरी बनाए रखें, उन्हें अपनी सीमा में रहने के लिए कहना चाहिए और उन चीजों पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।  

    अकाली दल के निशाने पर सिद्धू
    वहीं विपक्षी दल अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने सिद्धू के सलाहकार की तरफ से दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का विवादित स्केच पोस्ट करने पर सवाल उठाया कि जब देश पाकिस्तान के खिलाफ था तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर किसने हाथ बढ़ाया और पाक सेना प्रमुख को किसने गले लगाया। चीमा ने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे हैं, तो सलाहकारों की शिकायत क्यों करें।

    Share:

    रानीपुरा में शांति भंग करने वाले 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज

    Mon Aug 23 , 2021
    सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव कर धर्म आधारित नारे लगाए, चूड़ी बेचने वाले की पिटाई के बाद हुआ था बवाल इंदौर।  बाणगंगा क्षेत्र (Banganga area) के अंतर्गत गोविंद कॉलोनी (Govind Colony) में एक चूड़ी बेचने (bangle selling) वाले के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali) क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved