img-fluid

इजरायली हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट में दावा, कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज ज्यादा कारगर

August 23, 2021

डेस्क। दुनिया के कई देशों में कोरोना (Coronavirus) को रोकने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) देने की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच इजरायल (Israel) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज कोविड (Covid 19) के खतरे को काफी हद तक कम करने में असरदार है.

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फाइजर (Pfizer) की तीसरी डोज 60 साल और उससे ऊपर के लोगों में संक्रमण रोकने और उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने में पहले से ज्यादा असरदार है.

स्टडी के मुताबिक, 60 साल से ऊपर के जिन लोगों को तीसरा डोज दिया गया, उनमें दो ही डोज लेने वालों की तुलना में 10 दिन बाद संक्रमण के खिलाफ 4 गुना ज्यादा सुरक्षा पाई गई. इसी तरह तीसरी डोज लेने वालों में 10 दिन बाद गंभीर रूप से बीमार होने या भर्ती होने का खतरा भी 5 से 6 गुना कम था.


इजरायल ने पिछले साल दिसंबर से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Programme) शुरू किया था. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वक्त के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कमजोर भी होती जाती है. 30 जुलाई से इजरायल में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है. हाल ही में अब वहां 40 साल से ऊपर के सभी लोगों को तीसरी डोज (Third Dose) लगाई जा रही है. अब तक इजरायल की 93 लाख आबादी में से 15 लाख को तीसरी डोज लगाई जा चुकी है.

दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद कई देशों ने बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि 20 सितंबर से सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी. अमेरिका के अलावा कनाडा, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में भी बूस्टर डोज देने की तैयारी की जा रही है.

Share:

पत्नी को इंप्रेस करने CRPF जवान ने दावं पर लगा दी नौकरी

Mon Aug 23 , 2021
गुवाहाटी। गर्लफ्रेंड या पत्नी को इंप्रेस करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. पर क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी ने पत्नी के सामने शेखी बघारने के लिए अपनी सरकारी नौकरी को ही खतरे में डाल दिया हो. अगर नहीं तो आपको बता दें कि ठीक ऐसा मामला असम (Assam) में सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved