• img-fluid

    गेंदबाजी के लिए आईपीएल और विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं हार्दिक

  • August 23, 2021

     

    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team india) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (All-rounder Hardik Pandya) धीरे-धीरे फिटनेस हासिल कर रहे हैं. हो सकता है कि अगले महीने शुरू होने जा रहे आईपीएल 2021 (IPL2021) के दूसरे फेज और टी20 विश्व कप (t20 world cup) में वे गेंदबाजी करते हुए नजर आएं. ये अपडेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खुशी भरा हो सकता है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हैं. पिछले लंबे अर्से से हार्दिक पांड्या ठीक से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. पहले तो वे गेंदबाजी करते ही नहीं हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो कभी कभार एक दो ओवर फेंक देते हैं. अगर वे गेंदबाजी के लिए फिट हुए तो आईपीएल के बाद विश्‍व कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. 

    दरअसल जब टीम इंडिया ने हाल ही में वन डे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, तब इस टीम के गेंदबाजी कोच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे थे. उन्‍होंने ही अब कहा है कि वे विश्व कप के लिहाज से हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं. पारस म्हाम्ब्रे ने भारत-ए के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी कोच भी हैं. हार्दिक पांड्या और अन्य भारतीय गेंदबाज यहीं स्वस्थ हो रहे हैं. पारस ने कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद अक्टूबर-नवंबर के दौरान यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की अगुवाई में हार्दिक पंड्या के कार्यभार का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है. पारस ने कहा कि हार्दिक के साथ हम स्पष्ट रूप से इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. मैं उसे ओवरों की संख्या के मामले में दबाव नहीं देने जा रहा हूं. उस पर काफी नजर रखी जा रही है कि हम उसे कितना पुश करने जा रहे हैं. हमें धीरे-धीरे बिल्ड अप करना होगा. यह जानते हुए कि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है, उसके लिए अपने गेंदबाजी कार्यभार को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है. 


    पिछले कुछ वर्षों से पीठ की चोट से परेशान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर गेंदबाजी करने में असमर्थता के कारण भारत के टेस्ट मैच टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उन्होंने जुलाई में श्रीलंका में हालिया द्विपक्षीय सीमित ओवरों की सीरीज में गेंदबाजी की, लेकिन वह किसी भी मैच में अपना पूरा कोटा पूरा नहीं कर सके. उन्होंने तीन वनडे मैचों में 14 ओवर फेंके और 48.5 की औसत से दो विकेट लिए. साथ ही एक टी20 आई में दो ओवर हार्दिक के नाम रहे. मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ, उन्होंने पांच टी 20 मैचों में 17 ओवर फेंके थे, जिसमें तीन विकेट लिए थे और 6.94 प्रति ओवर पर रन दिए थे, जो भुवनेश्वर कुमार के बाद दोनों तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ था. वह पांच में से तीन मैचों में अपना चार ओवर का कोटा पूरा कर सके. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी गेंदबाजी की और नौ ओवर में 5.33 पर रन प्रति ओवर देकर काफी किफायती रहे.  लेकिन भारत को पूरे टी20 विश्व कप में ओवरों का पूरा कोटा डालने के लिए उसकी जरूरत होगी. पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि आईपीएल में मुम्बई इंडियंस पर निर्भर करेगा कि वह उसका उपयोग कैसे करे.  म्हाम्ब्रे ने कहा कि जिस तरह से मैं उसे देखता हूं और जिस तरह से मुझे लगता है, मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में गेंदबाजी जरूर करेगा. पहला कदम आईपीएल है. शायद फ्रेंचाइजी तय करेगी कि वे उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे.

    Share:

    Afghanistan की महिलाओं और बच्चियों को लेकर परेशान हुई Angelina Jolie

    Mon Aug 23 , 2021
    हाल ही में तालिबान द्वारा अफगनिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में कब्जा के बाद से पूरा विश्व अफगनिस्तान को लेकर चिंतित है। हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले पोस्ट में अफगानिस्तान में पीड़ित महिलाओं और बच्चियों के लिए आवाज उठाई हैl इंस्टाग्राम पर एक बच्ची का लिखा पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved