पटना। आरजेडी (RJD) में जारी घमासान ने और जोर पकड़ लिया है। शनिवार की देर शाम आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के करीबी माने जाने वाले संजय यादव(Sanjay Yadav) पर अपनी हत्या की साजिश(murder plot) का आरोप मढ़ा। शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(RJD President Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप ने संजय यादव पर अपने तीन बॉडीगार्ड का मोबाइल बंद कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। संजय यादव पर तेजप्रताप का यह आरोप तेजस्वी को घेरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटाए जाने से नाराज तेजप्रताप प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह और संजय यादव पर हमलावर हैं। तेजप्रताप संजय यादव को प्रवासी सलाहकार बता रहे हैं। यहां तक कहा कि संजय यादव दोनों भाइयों में विवाद पैदा करना चाहते हैं। यही नहीं, तेजप्रताप ने संजय यादव पर दिल्ली में मॉल बनाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही तेजस्वी को बच्चा, जगदानंद सिंह को महाभारत का ‘शिशुपाल’ तो संजय यादव को ‘दुर्योधन’ तक कह दिया था। इसी क्रम में शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि मेरे तीनों बॉडीगार्ड का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। संजय यादव ने ही मेरे बॉडीगार्ड का मोबाइल बंद कराया है। इससे मेरी जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved