img-fluid

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान छो़ड़ेंगे टीवी शो!

August 22, 2021

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी के सबसे पॉपुलर और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. ये शो टीआरपी(TRP) में हमेशा अपनी जगह बनाए रहता है. अपनी खास स्टोरी लाइन के चलते शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान(Mohshin Khan) की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री(onscreen sizzling chemistry) के फैंस दीवाने हैं.
लेकिन इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक गोयनका का रोल निभाने वाले शो के लीड एक्टर मोहसिन खान शो को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं. मोहसिन खान इस शो से साढ़े 5 साल के लंबे समय से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब वो शो छोड़ सकते हैं.



सूत्रों ने बताया, “हां, मोहसिन शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. शो में जनरेशन लीप के चलते मोहसिन आगे बढ़ने की सोच रहे हैं, क्योंकि वो बड़ी उम्र के शख्स का रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने एक शॉर्ट ब्रेक लेने की सोची है. टेलीविजन के अलावा वो दूसरे मीडियम्स जैसे ओटीटी और मूवीज में भी ट्राई करना चाहते हैं. “
सूत्र ने आगे बताया, “ये फैसला मोहसिन और प्रोडक्शन दोनों मिलकर आपसी सहमति से ले रहे हैं. मोहसिन ने हमेशा प्रोड्यूसर राजन शाही को अपना गुरु और गाइड माना है.”
वहीं शो की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को बड़े ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिलेंगे. सूत्रों ने यह भी कहा है कि मोहसिन अभी कुछ समय तक शो का हिस्सा रहने वाले हैं और उनके कैरेक्टर को शो में किस तरह खत्म करना है ये मेकर्स प्लान करेंगे. बता दें कि इस शो की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. शो को 12 साल का समय हो चुका है और आज भी टीआरपी में सबको टक्कर देता है.

Share:

काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ मचने से 7 अफगानिस्‍तानियों की मौत

Sun Aug 22 , 2021
काबुल। काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) एक बार फिर अफगानिस्तान(Afghanistan) के आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है. ब्रिटेन की सेना (british army) की तरफ से रविवार को जारी बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भगदड़ (stampede at the airport) में सात अफगान नागरिक मारे गए (Seven Afghan civilians killed)हैं. सेना ने कहा कि यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved