img-fluid

वैशाली: सरकारी स्कूल को बना दिया डांस पार्टी का अड्डा, क्लास को मेकअप रूम

August 22, 2021

वैशाली। बिहार (Bihar) में वैशाली जिले (Vaishali District) के देसरी में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग (government school building) में बार बालाओं के डांस(Dance of bar girls) का वीडियो वायरल हुआ है. डांस के दौरान लड़कियां और लड़के अश्लील इशारे (obscene gestures) करते नजर आए.
स्कूल में रात भर डांस का प्रदर्शन हुआ. डांस के दौरान लोगों की भीड़ दिखी और स्कूल की बिल्डिंग में रात भर अश्लीलता का प्रदर्शन (display of obscenity) हुआ. सावन की पूजा को लेकर इलाके के कुछ लड़कों ने डांस का आयोजन किया था. इस वीड‍ियो में स्कूल भवन पर स्कूल का नाम स्पष्ट नजर आ रहा है. क्लास रूम को आर्टिस्ट के मेकअप रूम के में इस्तेमाल क‍िया गया. यह वीडियो रात का है लेकिन सवाल यह है कि स्कूल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने आखिर ऐसे आयोजन को कैसे होने दिया.



स्कूल में बार बालाओ के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है जबकि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल फरार हैं. इलाके के सर्किल ऑफ‍िसर ने कहा कि स्कूल में ऐसे कार्यक्रम का होना गलत है. पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. अफसर ने बताया क‍ि जो वीड‍ियो वायरल हुआ है, उससे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. प्रिंसिपल से जवाब मांगा गया है कि किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है.

Share:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान छो़ड़ेंगे टीवी शो!

Sun Aug 22 , 2021
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी के सबसे पॉपुलर और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. ये शो टीआरपी(TRP) में हमेशा अपनी जगह बनाए रहता है. अपनी खास स्टोरी लाइन के चलते शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved