img-fluid

जल्दी अमीर बनना चाहती थी Malaika Arora, किया था ये काम

August 22, 2021

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को मॉडलिंग की दुनिया में आए एक दशक से अधिक समय हो गया है. एक मॉडल के रूप में सालों की मेहनत के बाद उन्होंने ‘एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ (MTV Supermodel of the Year) को जज किया है. शो के दूसरे सीजन में जज बनने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के बारे में कई बातें बताई हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का मानना है कि कोई एक मॉडल हो सकता है, लेकिन रूढ़िवादी विचाधारा को तोड़ता(break conservative ideology) है वो ही सुपरमॉडल कहलाता है. उन्होंने बताया कि वो बहुत छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करने लगी थीं. 90 के दशक में उनके सामने वीडियो जॉकी का करियर ऑप्शन था और उन्हें इसके लिया चुन भी लिया गया था.



इसके बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. कई विज्ञापनों, एल्बम, गानों जैसे ‘गुर नाल इश्क मीठा’ में दिखाई दीं. उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान-स्टारर ‘दिल से’ के ट्रैक ‘छैय्या छैय्या…’ से आया था. अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो जल्दी पैसे कमाने की चाहत में मॉडलिंग की दुनिया में आईं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बताया, ‘छोटी से उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. ये काम कठिन और बहुत चुनौतीपूर्ण था. मैं बिना किसी उम्मीद के आई थी. मुझे लगा कि यह कुछ जल्दी पॉकेट मनी बनाने का एक शानदार मौका है. मुझे कभी नहीं पता था कि आखिरकार, यह मेरा करियर बन जाएगा. उन्‍होंने बताया कि तब से अब तक, यह अच्छी बात है कि इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आए हैं. लोगों को यह समझने की जरूरत है.’
बता दें, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज बॉलीवुड की फैशन डीवा है. लोग उनको फॉलो करते हैं. आज कल उनकी फिटनेस से बहुत से लोग इंस्पायर्ड हो रहे हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं.

Share:

MP: मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के कार्टून से भड़का कायस्थ समाज, की यह मांग

Sun Aug 22 , 2021
भोपाल। बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी का बनाया एक कार्टून विवादों (Cartoon Controversy) में आ गया है. इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त के बीच बताए गए संवाद को लेकर कायस्थ समाज ने आपत्ति जताई है. इस कार्टून (Cartoon) को हिंदू देवी-देवताओं (Hindu God-Goddess) का अपमान बताया गया है. कार्टून में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved