img-fluid

Madhya Pradesh: पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेजे, ब्लैकमेलिंग कर किया रेप

August 22, 2021

ग्वालियर। एक युवक ने पत्नी के नहाने, सोने व कपड़े बदलने के अश्लील वीडियो (porn videos) बनाकर अपने जीजा को भेजे (porn videos send to brother-in-law) तो जीजा ने ग्वालियर आकर साले की पत्नी से वीडियो वायरल करने की धमकी (video viral threat) देकर रेप (Rape) कर दिया. यह वाकया मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) का है.
पति और जीजा की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने दोनों के खिलाफ बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात पड़ाव थाने में एफआईआर दर्ज (FIR) करवा दी.



केस दर्ज होने के बाद ग्वालियर में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो वहीं आरोपी जीजा यानी रायपुर में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में पदस्थ पीएसओ ने सुसाइड नोट लिखकर पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
जीजा रायपुर में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में पदस्थ पीएसओ था. सुसाइड नोट में जीजा ने साले की पत्नी व ससुर द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात लिखी है. मृतक की पत्नी लगभग डेढ़ माह पहले रायपुर से चली गई थी. सुसाइड नोट में 30 लाख रुपये की मांग किए जाने की बात भी लिखी है.
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति गुपचुप तरीके से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेजता था. जीजा रायपुर में वीआईपी बटालियन में कार्यरत है.
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जब जीजा घर आया तो पति के सामने ही उससे अश्लील हरकत की. जब महिला ने पति से शिकायत की तो उसने जीजा से संबंध बनाने का दबाव बनाया और फिर जीजा ने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी ने पड़ाव स्थित गेस्ट हाउस में ले जाकर भी दुष्कर्म किया.

Share:

रोचक है चेन्नई की स्थापना की कहानी, आज है भारत के सबसे बड़े महानगरों में से एक

Sun Aug 22 , 2021
  नई दिल्ली। आज भारत (India) में चार बड़े महानगर हैं, दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolakata), मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai). ये चारों शहर देश के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण हिस्से के प्रतीक हैं. इनमें से चेन्नई जो पहले मद्रास (Madras) के नाम से जाना जाता था, की स्थापना आज ही के दिन यानि 22 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved