जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों में अवैध शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहीं है। रोजाना ही पुलिस अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ कर रहीं है, लेकिन तस्करी का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला बेलखेड़ा क्षेत्र में सामने आया। जहां एक मारूति बेन में अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी की पुलिस ने घेराबंदी, पुलिस को देख आरोपी तेजी से वाहन लेकर भागा और उसे मोड़ पर खेत के पास छोड़कर भाग खड़ा हुआ। उक्त वाहन से पुलिस ने 389 पाव देशी शराब कीमती 46 हजार की बरामद की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटीला से फुलर रोड की ओर एक मारूति बेन में भारी मात्रा में अवैध शराब लायी जा रहीं है। सूचना पर पुलिस ने फुलर रोड पर घेराबंदी की, जहां मारूति बेन क्रमांक एमपी 20 बीए-7031 आते हुए दिखी। जिसे पुलिस कर्मियों ने रोकना चाहा तो आरोपी चालक ने तेजी से वाहन को आगे बढ़ा दिया, जिसके बाद पुलिस ने मारूति बेन का पीछा किया, आरोपी चालक आगे मोड़ पर जाकर खेत के पास झाडिय़ों में वाहन को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उक्त वाहन से 389 पाव कीमती 48 हजार रुपये की देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब व मारूति बेन जप्त करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
घर में बेचने के लिये रखी अवैध शराब पकड़ायी
वहीं ग्वारीघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोलीपाथर संजय नगर में दबिश देकर नितिन चौधरी के घर के आंगन में रखी 750 पाव देशी मदिरा शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब रामपुर मांडवा बस्ती निवासी राहुल साहू उर्फ काला स्कूटी से लाकर रखकर गया है और कहां कि ये शराब यहां से ही बेचेंगे। उसके एवज में उसे दो हजार रुपये देने की बात की है। पुलिस ने शराब जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी राहुल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved