नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे की बरसात ने मॉनसून के इस सीजन की बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यानी शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह अगस्त महीने में दिल्ली में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा (Record Rain) बारिश है.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार इससे पहले अगस्त महीने में एक दिन का सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 02 अगस्त 1961 के नाम है, जब 184 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण दिल्ली के कई अंडरपास तालाब बन गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved