भोपाल। प्रदेश में वेयरहाउसों (Warehouse) में नमी के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना (Maharajpura police station) क्षेत्र में पुलिस ने राशन की दुकान का गेंहू सप्लाई का चौकाने वाले मामले का भंडाफोड़ किया है। दुकान पर जो गेंहू के कटटे मिले वह 2021 वर्ष के हैं और वेयरहाउसों (Warehouse) से अभी जो सप्लाई की जा रही है वह 2020 वर्ष की है। अब सवाल यह उठा कि जो सप्लाई की ही नहीं जा रही, वह कैसे बाजार में आ गई। प्राथमिक पड़ताल में पता चला कि गेंहू की खरीदी अप्रैल-मई में की जाती है और तब नमी 12 प्रतिशत रहती है और अब बारिश के समय में यह नमी का प्रतिशत बढ़कर 14 प्रतिशत तक हो जाता है इसलिए गेंहू के दाने का वजन बढ़ जाता है। शासन की ओर से एक प्रतिशत तक वेट गेन (Weight Gain) मान्य है लेकिन हकीकत में दो प्रतिशत तक वेट गेन (Weight Gain) हो जाता है। वेयरहाउस संचालक इसी गेन किए वेट का फायदा उठाकर बढ़ा हुआ माल बाजार में बेच रहे हैं। अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department) ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है।
ज्ञात रहे कि महाराजपुरा थाना (Maharajpura police station) क्षेत्र में हाल ही में राशन की दुकानों पर पहुंचने वाले गेंहू का स्टाक पकड़ा था, इस स्टाक की जब जांच की गई तो पता चला कि यह गेंहू (Wheat) तो अभी राशन वितरण की दुकानों पर पहुंचाया ही नहीं गया है। वर्तमान में वर्ष 2020 के स्टाक का वितरण किया जा रहा है और यह पकड़े गए गेंहू के कट्टों पर वर्ष 2021 लिखा मिला है। इससे यह साफ हो गया कि वेयरहाउस से ही यह गेंहू (Wheat) बाजारों में निकाला गया है। पुलिस ड्रायवर से पूछताछ कर रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं।
मानसून की आमद से बढ़ जाता है वजन
गेंहू की सरकारी खरीदी अप्रैल-मई के माह में की जाती है और तब नमी का प्रतिशत 12 के करीब रहता है। अब मानसून के समय में नमी का प्रतिशत बढ़कर 14 तक पहुंच जाता है और गेंहू के दाने में नमी के कारण वजन बढ़ता है। इस तरह बढ़े हुए वजन का लाभ लेकर अतिरिक्त गेंहू को बाजार में बेचने का यह कारोबार सामने आया है। सरकार की ओर से एक प्रतिशत तक गेन वेट मान्य होता है लेकिन हकीकत में यह गेन वेट ज्यादा होने का फायदा वेयरहाउस उठा लेते हैं।
एक हजार क्विंटल में 10 क्विंटल तक बचत
जिला आपूर्ति अधिकारी ग्वालियर सीएस जादौन का कहना है कि नमी के कारण जब गेंहू का वजन बढ़ जाता है तो एक हजार क्विंटल गेंहू में करीब 10 क्विंटल से ज्यादा अतिरिक्त गेंहू हो जाता है इसी गेंहू को बाजार में बेच दिया जाता है। वेयरहाउस के इन कटटों से टैग पहले ही गायब कर दिए गए थे जिससे यह पता न चल सके कि किस वेयरहाउस का गेंहू है। इस मामले में विभाग अपने स्तर पर पड़ताल कर रहा है। गेन वेट का यह गेंहू स्टाक लग रहा है जिसे बाजारा में बेचा गया। यह वेयरहाउस से आया या समिति स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। ट्रांसपोर्टर की सप्लाई भी मिलान कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved