नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान(Taliban) का कहर जारी है. सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से तालिबानी 150 लोगों को जबरन अपने साथ लेकर गए (Forcibly took 150 people with them) हैं. इन लोगों में ज्यादातर भारतीय नागरिक(Indian Citizen) हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें अफगानी नागरिक और अफगानी सिख के अलावा ज्यादातर आम भारतीय नागरिक शामिल हैं.
अफगानी पत्रकार के मुताबिक सभी भरतीय सुरक्षित हैं. जिन लोगों को तालिबानी अपने साथ ले गए थे, उनके पासपोर्ट की जांच की गई. पत्रकार के मुताबिक उन्हें सूत्र ने बताया कि अगवा करने वालों ने कहा अब इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. फिलहाल इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट के करीब एक गैराज में रखा गया है.
इन लोगों में शामिल एक शख्स जो अपनी पत्नी के साथ था और तालिबानी चंगुल से बचकर भागने में सफल रहा, उसने बताया कि आज रात एक बजे ये लोग एक वाहन के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन कॉर्डिनेशन ठीक नहीं होने चलते ये लोग एयरपोर्ट के भीतर एंट्री नहीं पा सके. सूत्रों के मुताबिक बिना हथियार के कुछ तालिबानी आए और लोगों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें काबुल के तारखिल ले गए. शख्स ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कार से कूदकर भागने में सफल रहे. उसने बताया कि कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या होगा वह नहीं जानता. उसने बताया कि तालिबानियों का कहना था कि वह उन्हें दूसरे गेट से एयरपोर्ट से जा रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वह उन्हें एयरपोर्ट ले गए या कहीं और लेकर गए हैं. हालांकि तालिबानियों की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर इनकार किया गया है. तालिबानी प्रवक्ता अहमदुल्लाह वसेक ने 150 लोगों को अगवा करने की खबर को नकारा है.