img-fluid

बुमराह की गेंदों की रफ्तार देख हैरान हो गए थे एंडरसन, कई बार हुई थी नोकझोंक

August 21, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत खेल के तीसरे दिन से हुई. दिन का खेल खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कुछ कहा था. 

एंडरसन ने क्या कहा था, ये किसी को पता नहीं है. लेकिन इसका खुलासा अब हो गया है. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने खुलासा किया है कि लॉर्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच वाकई में क्या हुआ था.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत (India) के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत के दौरान  कहा, ‘जिमी (एंडरसन) कह रहा था कि, अरे दोस्त! तुम इतनी तेज गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं? क्या मैं भी तुम्हारे खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी करता हूं? तुम बाकी बल्लेबाजों को केवल 85 MPH की स्पीड से गेंदबाजी करते हो, लेकिन मेरे खिलाफ 90 MPH की गति से गेंदबाजी कर रहे थे. यह धोखा है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.’

इसके बाद आर श्रीधर ने बताया, ‘ पारी के बाद, जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे. फिर, बुमराह जिमी के पास से गुजरे और उन्हें थपथपाया, ताकि उन्हें लगे कि ये जानबूझकर नहीं किया गया था. बुमराह को हम सभी जानते हैं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं. इसलिए वह उससे बात करने और मामला खत्म करने गया था, लेकिन जिमी ने उसे दरकिनार कर दिया.’

कई बार हुई थी नोकझोंक

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले जेम्स एंडरसन पर बाउंसर की बौछार की थी. बाद में एंडरसन ने बुमराह को कुछ कहा था. और इसके अगले दिन विराट कोहली ने एंडरसन पर पलटवार किया.

इसके बाद पांचवें दिन मैच जब बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी बन रही थी तब जोस बटलर ने बुमराह को स्लेज किया था. इसके बाद कोहली इंग्लैंड की पारी के दौरान बटलर को कुछ समझाते दिखे. इसके बाद खेल के आखिरी में सिराज-रॉबिन्सन के बीच तनाव देखने को मिला था. 

Share:

अमेरिका और अफगानिस्तानः जीत या हार ?

Sat Aug 21 , 2021
– डॉ. विश्वास चौहान अंतरराष्ट्रीय विचारक, लेखक, कूटनीति के जानकार अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना हटाने और तालिबानी शासन दोबारा कायम होने पर अमेरिका की भूमिका का अपने-अपने नजरिये से विश्लेषण कर रहे हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय विधि के प्रोफेसर की हैसियत से मैं आपको बताना चाहता हूं कि अफगानिस्तान में जो कुछ भी घट रहा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved