• img-fluid

    मुरलीधरन को सचिन से नहीं..इस बल्लेबाज से लगता था डर, किया खुलासा

  • August 21, 2021

     

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन (muttiah muralitharan) ने कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गेंदबाजी करने में डर नहीं लगता था, क्योंकि वह उन्हें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) या ब्रायन लारा (Brian Lara) जैसा नुकसान नहीं पहुंचाते थे. दिग्गज स्पिनर ने कहा कि वर्तमान बल्लेबाजों में भारत (India) के विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान (Pakistan) के बाबर आजम (Babar Azam) उनका बेहतर सामना कर सकते थे.

    मुरलीधरन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा, ‘सचिन के लिए गेंदबाजी करने में डर नहीं लगता था, क्योंकि वह आपको बहुत नुकसान नहीं पहुंचाते थे. वह सहवाग के विपरीत थे जो आपको आहत कर सकता है. वह (सचिन) अपना विकेट बचाए रखते थे. वह गेंद को अच्छी तरह से समझते थे और वह तकनीक जानते थे.’

    टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरलीधरन ने कहा, ‘अपने करियर के दौरान मुझे लगा कि ऑफ स्पिन सचिन की मामूली कमजोरी है. लेग स्पिन पर वह करारे शॉट जमाते थे, लेकिन ऑफ स्पिन खेलने में उन्हें थोड़ी परेशानी होती थी क्योंकि मैंने उन्हें कई बार आउट किया. इसके अलावा कई ऑफ स्पिनरों ने उन्हें कई बार आउट किया. मैंने इसे देखा है.’


    उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता. मैंने कभी उनसे इस बारे में बात नहीं की कि आप ऑफ स्पिन खेलने में सहज महसूस क्यों नहीं करते. मुझे लगता कि उनकी थोड़ी कमजोरी है और इसलिए अन्य खिलाड़ियों की तुलना में मैं थोड़ा फायदे में रहा. सचिन को हालांकि आउट करना आसान नहीं था.’

    मुरलीधरन ने वनडे इंटरनेशनल में भी 534 विकेट लिये. उन्होंने अपने करियर में तेंदुलकर को 13 बार आउट किया. उन्होंने सहवाग और लारा की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी की उनमें ये दोनों सबसे खतरनाक थे.

    मुरलीधरन ने कहा, ‘सहवाग बेहद खतरनाक थे. उनके लिए हम सीमा रेखा के पास फील्डर लगाकर रखते थे, क्योंकि हम जानते थे कि वह लंबे शॉट खेलने के लिए मौका देखेंगे. वह जानते था कि जब उनका दिन होगा तो वह किसी पर भी आक्रमण कर सकता हैं. फिर हम रक्षात्मक फील्डिंग लगाकर क्या करते.’

    वर्तमान समय के खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘कोहली स्पिन के अच्छे खिलाड़ी है विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में. बाबर आजम भी अच्छे बल्लेबाज लगते हैं.’

    Share:

    तालिबानी सोच का खात्मा जरूरी

    Sat Aug 21 , 2021
    – रास बिहारी अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक तानाशाही, क्रूरता, मानवाधिकारों का हनन और महिलाओं पर तमाम पाबंदी के साथ अत्याचार करने वाले तालिबानी राज की याद से ही लोगों में दहशत भर जाती है। तालिबानी राज में जुल्मों से तंग आकर भारत सहित अन्य देशों में शरण लेने वाले अफगानी नागरिक आज भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved