इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ग्वादर शहर (Gwadar city of Pakistan) में एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 9 चीनी नागरिकों के मारे जाने (9 Chinese civilians killed) की सूचना है। बलोचिस्तान पोस्टी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइना-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर China-Pakistan Economic Corridor (CPEC)से जुड़ी एक सड़क के निर्माण में लगे चीनी इंजीनियरों के काफिले में यह धमाका हुआ है।
वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने शुरुआती रिपोर्ट में कहा है कि चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर फादियीन हमला (fidayeen attack) हुआ है। अखबार ने बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि कम से कम दो बच्चों की मौत हुई है तो कुछ अन्य लोग घायल हैं। एक चीनी इंजीनियर के घायल होने की बात कही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved