पणजी। गोवा पुलिस (Goa Police)ने शुक्रवार को इस साल जुलाई में उत्तरी गोवा के पेरनेम उप-जिले में एक स्थानीय व्यवसायी (Businessman) की हत्या (Killing) के आरोप में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया(Man arrested) ।
गोवा पुलिस अपराध शाखा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी की पहचान गुजरात के निवासी जयपुरी गोसाई के रूप में हुई है, जिसने जुलाई में 50 वर्षीय चंद्रकांत बांदेकर से लिफ्ट लेने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
बयान के अनुसार, “पूछताछ करने पर गोसाई ने खुलासा किया कि वह जून 2021 में गोवा आया था। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तो उसने अहमदाबाद लौटने का फैसला किया और गोवा से जाते समय उसने उक्त व्यक्ति से लिफ्ट मांगी। उसकी सोने की चेन देखकर आरोपी के मन में उसे लूटने का विचार आया। इसलिए उसने मृतक को चाकू मार दिया और उसका कीमती सामान लेकर भाग गया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved