आगर मालवा। बीती रात आगर में हुई 90 एमएम बारिश से जहां नदी नालों में पानी भर आया, वहीं तेज बारिश के बाद ग्राम नरवल में स्थित आव नदी की पुलिया पर भारी मात्रा में पानी आ गया, जिसके कारण यहां से करीब 15 गांव का जिला मुख्यालय से तीन घंटे से अधिक समय के लिए संपर्क टूटा रहा, हांलाकि बारिश बंद होने के बाद पानी उतर जाने से संपर्क पुन: प्रारंभ हो गया।
यहां समीपस्थ ग्राम नरवल से निकलने वाली आव नदी के पुल पर बीती रात से हो रही तेज बारिश के बाद पानी आ गया, जिससे कि नरवल गंगापुर मार्ग के 15 छोटे बडें गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया, यहां पुलिया पर पानी आ जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और यहां सुबह 6 बजे से ही पुल पर पानी होने के कारण लोग पानी उतरने का इंतजार करते रहे। पानी उतरने के बाद कहीं आवागमन फिर से चालू हो पाया। यहीं नहीं तेज बारिश होने के कारण निचली बस्तियों में निवासरत लोगों के घरों तक पानी आने से उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पडा। इस दिन शहर की अवैध कॉलोनियों में निवासरत लोगों को भी पानी अधिक गिरने से समस्या का सामना करना पड़ा।
आगर में अब तक 644. एमएम बारिश
बीती रात हुई 90 एमएम बारिश को मिलाकर आगर में अब तक 644.8 एमएम बारिश हो चुकि है, वहीं सुसनेर में सबसे अधिक 907 एमएम बारिश हो चुकि है, इस दिन सुसनेर में 38.8 एमएम बारिश हुई है। नलखेडा तहसील में इस दिन 16.2 एमएम बारिश हुई यहां कुल 8.4 एमएम बारिश हो चुकि है। इसी तरह बडौद में इस दिन 48 एमएम बारिश दर्ज किए जाने के साथ अब तक 722 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकि है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved