img-fluid

सऊदी अरब में वैज्ञानिकों ने खोजी हजारों साल पुरानी गुफा, मिले इंसानों के ऐसे अवशेष

August 20, 2021

रियाद । सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक ऐसी गुफा खोजी गई है जिसके भीतर वैज्ञानिकों (scientists) को हजारों साल पुरानी हड्डियां मिली हैं. ये लावा ट्यूब यानी एक ऐसी गुफा है, जो ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा से बनी है. गुफा की लंबाई 1.5 किलोमीटर है.

हड्डियों के विशाल संग्रह की खोज
आईएफएल साइंस की खबर के मुताबिक, पुरातत्वविदों ने Umm Jirsan नाम के इस लावा ट्यूब में हड्डियों के विशाल संग्रह की खोज की है. इस गुफा में हजारों हड्डियां मिली हैं जिसमें कई मानव अवशेष भी हैं.


मानव खोपड़ी के अवशेष
सऊदी अरब की इस गुफा में मवेशियों, ऊंटों, घोड़ों समेत कई जानवरों की हड्डियां और मानव खोपड़ी के अवशेष पाए गए हैं. पुरातत्वविदों ने इस गुफा में मिली 1,917 हड्डियों और दांतों का विश्वेषण किया और इन सैंपल्स पर रेडियोकार्बन डेटिंग की गई. रेडियोकार्बन डेटिंग से पता चला कि ये अवशेष 439 से 6,839 साल पुराने हैं और इस गुफा का इस्तेमाल मांसाहारी लंबे समय से करते आ रहे हैं.

टाइम कैप्सूल की तरह काम करेंगी हड्डियां
पुरातत्वविदों ने हड्डियों पर निशानों पर स्टडी की और इसमें सामने आया कि हड्डियों को मुख्य रूप से धारीदार लकड़बग्घों और दूसरे जानवरों ने इकट्ठा किया होगा. इन हड्डियों में लकड़बग्घे के अवशेष भी मिले हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है ये हड्डियां एक टाइम कैप्सूल की तरह काम करेंगी और इससे प्राचीन अरब के इतिहास को समझने में मदद मिलेगी.

इसकी खोज करने वाले रिसर्चर Stewie Stewart का कहना है कि उम्म जिरसन लकड़बग्घों की इकट्ठा की गई हड्डियों का अकेला उदाहरण नहीं है. हड्डियों का ऐसा संग्रह चेक रिपब्लिक में भी है. जहां बड़े स्तरधारियों की 3500 से अधिक हड्डियों को संरक्षित किया गया है. यह Srbsko Chlum-Komin गुफा में है जिसकी खोज 1942 में की गई थी.

Share:

हरियाणा विधानसभा: मानसून सत्र आज से होगा शुरू, इन मुद्दों को उठाएगा विपक्ष, पहले ही दिन हंगामे के आसार

Fri Aug 20 , 2021
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सरकार और विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर टकराव की जमीन तैयार हो चुकी है। विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध व किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा तो सत्ता पक्ष जवाबी हमला बोलेगा। सत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved