मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम (Bell Bottom)’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार भी मिल रहा है. कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) के बीच यह ऐसी पहली फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. बेल बॉटम (Bell Bottom Leaked) के लिए अक्षय कुमार को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. लेकिन, इस बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है।
दरअसल, अक्षय कुमार की यह मल्टी स्टारर फिल्म जिसमें लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं, ऑनलाइन लीक हो गई है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, अक्षय कुमार-लारा दत्ता स्टारर ‘बेल बॉटम’ इंटरनेट पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, वो भी एचडी प्रिंट में. तमिलरॉकर्स, फिल्मीवैप सहित अन्य पाइरेटेड साइट्स पर ‘बेल बॉटम’ ऑनलाइन लीक हो गई है।
बेल बॉटम को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कोरोना वायरस के बीच मेकर्स ने सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज का रिस्क उठाया और अब इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. मुश्किल वक्त के बीच भी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के मेकर्स के फैसले की कई सेलेब्स ने तारीफ की है।
कंगना रनौत से लेकर रितेश देशमुख और अजय देवगन जैसे सितारों ने बेल बॉटम को सिनेमाघरों में रिलीज करने के मेकर्स के फैसले की तारीफ की है. बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘बेल बॉटम’ के सीक्वल की ओर भी इशारा किया है. एक्टर कहते हैं- ‘जिस तरह फिल्म खत्म होती है, उसमें सीक्वल की गुंजाइश है. अगर मेकर्स अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए तो काम किया जा सकता है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved