वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने भारतीय बाजार में Vespa का 75वां एडिशन स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में वेस्पा के नए लिमिटेड एडिशन की कीमत 125 cc वेरिएंट के लिए 1.26 लाख रुपये और 150 cc वेरिएंट के लिए 1.39 लाख रुपये तय की है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम पुणे। दोनों नए स्कूटरों की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑथराइज्ड डीलरशिप पर भी शुरू हो गई है।
स्कूटर के साइड पैनल पर एक स्पेशल नंबर ’75’ डिकैल्स भी मिलता है। ये डिकैल्स दोनों स्कूटरों के फ्रंट फेंडर और ग्लोवबॉक्स पर भी दिए गए हैं। मॉडलों के अन्य विजुअल हाइलाइट्स में एक रिट्रैक्टेबल क्रोम रैक शामिल है जो एक एडिशनल व्हील करियर जैसा लगता है। इसके अलावा, स्कूटर में विंडस्क्रीन और पहियों पर मशीनी फिनिश भी है। नए लिमिटेड एडिशन वेस्पा स्कूटर वेस्पा की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लॉन्च किए गए हैं। इन स्कूटरों को ‘डार्क स्मोक ग्रे’ सीटों के साथ एक अनूठे ‘ग्लॉसी मेटालिक जियालो’ रंग के साथ पेश किया गया है। नए रंगों के अलावा, स्कूटरों के साथ एक ‘वेलकम किट’ भी मिलती है, जिसमें संग्रहणीय पोस्टकार्ड के साथ एक बैग और एक विंटेज वेस्पा साइन होता है।
इंजन और पावर
स्पेशल 75वें एडिशन के तहत स्कूटर अपने ओरिजिनल फीचर्स और मैकेनिकल टेक स्पेसिफिकेशंस को बरकरार रखते हैं। स्कूटर का छोटा 125cc मॉडल 7,500 rpm पर 9.93 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9.6 Nm जेनरेट करता है। जबकि बड़ी क्षमता वाला 150 cc स्कूटर 7,600 rpm पर 10.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 10.6 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर
ब्रेकिंग के लिए दोनों स्कूटर्स में 200 mm डिस्क अप फ्रंट और 140 mm ड्रम रियर में इस्तेमाल किया गया है। छोटा 125 सीसी मॉडल सीबीएस के सेफ्टी फीचर के साथ आता है, जबकि बड़े मॉडल में एबीएस मिलता है।
कंपनी का पहला प्लांट
वेस्पा ने 1946 में इटली में पोंटेडेरा में अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट शुरू किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस प्लांट ने कंपनी की 75वीं वर्षगांठ के साथ-साथ एक मील का पत्थर हासिल किया। प्लांट ने हाल ही में अपना 19वां मिलियन वेस्पा स्कूटर रोल आउट किया है, जो कि वेस्पा जीटीएस 300 था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved