गुवाहाटी/इंफाल। असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवानों ने मणिपुर में भारत-म्यांमार की बिना बाड़ वाली सीमा (Myanmar border) पर तीन तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) और अन्य विस्फोटक सामग्री (Explosives) बरामद (Recovered) की है।
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि प्रतिबंधित विद्रोहियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना के स्पीयर कोर्प्स के तहत असम राइफल्स की चासाद बटालियन ने आईईडी के साथ ही स्टिक्स, डेटोनेटर और सेफ्टी फ्यूज सहित अन्य विस्फोटक सामग्री का पता लगाकर और उसे बरामद करके सुरक्षा बलों पर हमला करने के प्रयास को विफल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विद्रोहियों की आवाजाही के संबंध में विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, म्यांमार से सटे पूर्वी मणिपुर के कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास असम राइफल्स के सैनिकों द्वारा एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। बरामद आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री को आगे की कार्रवाई के लिए कामजोंग पुलिस को सौंप दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved