• img-fluid

    बंपर छूट: Mahindra की इन 7 नई कार खरीदने पर होगी 2.56 लाख रुपये तक बचत

  • August 19, 2021

    नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एक तरफ जहां कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं महिंद्रा अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए अगस्त के महीने में अपने चुनिंदा मॉडलों पर काफी आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

    कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, घरेलू वाहन निर्माता अपनी एसयूवी पर 2.56 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। ऑफर के तहत इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और एडिशनल ऑफर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की यह योजना 31 अगस्त तक लागू है।

    बता दें कि महिंद्रा की हॉट सेलिंग एसयूवी Thar और हाल में लॉन्च हुई XUV700 पर किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है। अगर आप महिंद्रा की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने आप 2.56 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं महिंद्रा अपने किस मॉडल पर क्या ऑफर दे रही है।


    Mahindra XUV500 : महिंद्रा की XUV500 एसयूवी को अगस्त के महीने में खरीदने पर कुल 2.56 लाख रुपये की बचत होगी। कंपनी के ऑफर के तहत XUV500 पर 1.79 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6,500 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनी न्यू जनरेशन XUV500 को लॉन्च करने की तैयारी में है। मौजूदा महिंद्रा XUV500 की एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से 23.77 लाख रुपये तक है। 

    Mahindra Bolero : महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो पर कंपनी 23,000 रुपये तक की छूट दे रही है। अगस्त महीने के ऑफर के तहत कंपनी इस एसयूवी पर 3,500 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही 6,500 के अन्य ऑफर शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.62 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने हाल ही बोलेरो को रिप्लेस करने के लिए महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी लॉन्च की है। 

    Mahindra Scorpio : महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो को अगस्त के महीने में खरीदने पर कुल 36,042 रुपये तक के ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। स्कॉर्पियो पर कोई नगद छूट नहीं मिल रही है। कंपनी इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट के अलावा 17,042 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे दे रही है। कंपनी न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो को इस साल के त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 12.59 लाख रुपये से 17.39 लाख रुपये तक है। 


    Mahindra XUV300 : महिंद्रा अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को कुल 44,720 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेच रही है। ऑफर के तहत अगस्त महीने में XUV300 पर 10,720 रुपये की नगद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,500 रुपये का कॉरपोरेट बोनस दे दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सयूवी 300 कार को इस महीने खरीदने पर 5,000 रुपये के एक्सट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये से 13.33 लाख रुपये तक है। 

    Mahindra KUV100 NXT : महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी केयूवी100 पर कंपनी 38,055 रुपये की नगद छूट दे रही है। इसके अलावा इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुल मिला कर इस महीने इस एसयूवी को खरीदने पर 61,055 रुपये में की बचत हो सकती है। KUV100 NXT की एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.76 लाख रुपये तक है।

    Mahindra Alturas G4 : महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas G4 पर अगस्त के महीने में 81,500 रुपये तक की छूट दे रही है। Alturas G4 पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक का कॉ़रपोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। महिंद्रा अल्टूरास की एक्स-शोरूम कीमत 28.77 लाख रुपये से 31.77 लाख रुपये तक है।

    Mahindra Marazzo : महिंद्रा मराजो एमपीवी को अगस्त महीने में 40,200 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी के ऑफर के तहत इस कार पर अगस्त के महीने में 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मराजो की एक्स-शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये से 14.43 लाख रुपये तक है। 

    नोट: गाड़ियों पर मिल रही छूट या डिस्काउंट हर शहर में अलग-अलग हो सकते हैं। ये ऑफर्स डीलर्स की तरफ से दिए जा रहे हैं। लेटेस्ट ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने शहर के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

    Share:

    Raksha Bandhan : इस साल राखी पर नहीं पडे़गा भद्रा का साया, जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग है शुभ

    Thu Aug 19 , 2021
    डेस्‍क। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। इसके लिए हर साल शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधने का रिवाज है। राहु और भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस साल 22 अगस्त को राखी पर भद्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved