img-fluid

दो गुटों के संघर्ष मेें दो थानों की पुलिस पर हमला

August 19, 2021

इंदौर। बडग़ोंदा (Badgonda) के रासनिया (Rasnia) माल मोगरा घाटी गांव (Mogra Valley Village) में जमीन विवाद (land dispute) में एक गुट ने दूसरे गुट के घर (Home) में घुसकर हथियारों (weapons) से हमला कर दिया था। विवाद के दौरान पहुंची दो थानों (Station) की पुलिस (Police) पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया और उनके वाहन (Vehicle) में भी तोडफ़ोड़ की। घटना में दो पुलिस अधिकारी (Police officer) भी घायल हुए।



दोनों गुटों की ओर से शामिल हमलावरों (Raiders) के हाथों में तलवार, गोफन, लाठियां थीं। हवाई फायर भी हुए थे। मौके पर पुलिस पहुंची तो बवाल बढ़ गया। हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें बडग़ोंदा टीआई मनोज मालवीय, बेटमा टीआई संजय शर्मा और कई पुलिस वाले घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावर विजय उर्फ बड़ा भील, लालाराम, सुखराम, महेश, मांगलिया निवासी राहुल, जितेंद्र, चैनपुर निवासी राकेश, रायकुंडा निवासी खडक़, लाल माल निवासी रवि, सुनील और रितेश पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों पर बलवा, हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन धाराएं लगाई गई हैं।

Share:

ममता की बढ़ी मुश्किल, चुनाव बाद हुई 'हिंसा' की होगी CBI जांच; कोलकाता HC का फैसला

Thu Aug 19 , 2021
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने चुनाव बाद हुई कथित हिंसा (post-poll violence in West Bengal) की निष्पक्ष जांच की मांग वाली कई जनहित याचिकाओं पर गुरुवार को फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved