कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में बड़ा रेल हादसा (train accident) होने से टल गया. कानपुर देहात में झींझक स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेल लाइन (Delhi Howrah Rail Line) की ओएचई लाइन (OHE line) टूट गई। ट्रैक बाधित होने से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया।
जिससे डाउन का रेल यातायात ठप हो गया.लाइन टूटने से बिहार संपर्क क्रांति और भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों सहित दर्जनों ट्रेनों फंस गईं। यह मामला दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का है।
दरअसल, महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशी की टक्कर हो गई. जिसके बाद मवेशी ओएचई लाइन के खम्भे से टकरा गया और तार टूट गया. तार टूटने से यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ओएचई विद्युत लाइन टूटने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मेंटिनेंस टीम और संसाधन के साथ मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे और तार ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा एक्सप्रेस को झींझक में ही रोक लिया गया. इसके अलावा विक्रमशिला को शाहपुर फाटक और गोमती एक्सप्रेस को फफूंद में खड़ा कराया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved