• img-fluid

    डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन हुए कम, पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं

  • August 19, 2021

    नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज यानी गुरुवार के रेट जारी कर दिए हैं. पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है, जबकि डीजल (Diesel) के दाम लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं. तेल कंपनियों ने आज डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे की कटौती की है. यानी डीजल (Diesel) 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इससे पहले बुधवार को भी डीजल की कीमत में 20 पैसे की कमी दर्ज की गई थी. हालांकि, पिछले 33 दिन से पेट्रोल (Petrol) की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 101.84 रुपये लीटर और डीजल (Diesel) का भाव 89.47 रुपये प्रति लीटर है.

    आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

    शहरपेट्रोल   डीजल
    दिल्ली101.84 89.47
    मुंबई107.83 97.04
    चेन्नई101.4994.02
    कोलकाता102.0892.57
    बेंगलुरु105.2594.86
    भोपाल110.2098.26
    इंदौर110.3498.40
    उज्जैन 110.6198.62
    जबलपुर110.3198.38
    पटना104.2595.16

    दिल्ली (Delhi) के अलावा तीन महानगरों में भी पेट्रोल 100 के पार जा चुका है. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 107.83 रुपये लीटर, चेन्नई में 101.49 रुपये लीटर और कोलकाता में 102.08 रुपये लीटर पर है. वहीं, इन महानगरों में डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल का भाव 97.04 रुपये लीटर, चेन्नई में 94.02 रुपये और कोलकाता में 92.57 रुपये प्रति लीटर पर है.


    इन राज्यों में पेट्रोल 100 पार
    महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, केरल, पंजाब, बिहार और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार जा चुकी है.

    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
    पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

    प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    Share:

    अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को छू नहीं सका तालिबान, लोग कर रहे डटकर मुकाबला

    Thu Aug 19 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने भले ही अन्‍य हिस्‍सों में कब्जा कर लिया हो लेकिन एक प्रांत अबतक उसकी पहुंच से दूर है और डटकर सामना करने को तैयार भी है. काबुल से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है पंजशीर प्रांत (Panjshir province). […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved