लंबे समय के इंजतार के बाद टेक कंपनी Realme ने अपने पहले लैपटॉप Realme Book Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme Book Slim में 2K डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर है। Realme Book Slim को दो कलर में पेश किया गया है। दावा है कि यह लैपटॉप लीग ऑफ लिजेंड्स, ओवरवॉच और शैडो टॉम्ब राइडर जैसे गेम को आसानी से हैंडल कर लेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6 और Thunderbolt 4 जैसे विकल्प मिलेंगे।
Realme Book Slim की कीमत
Realme Book Slim के इंटेल कोर आई3 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,999 रुपये है। वहीं आई5 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इन दोनों वेरियंट को क्रमशः 44,999 रुपये और 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप की बिक्री 30 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से होगी।
Realme Book Slim लैपटॉप फीचर्स
Realme Book Slim के साथ विंडोज 10 दिया गया है जिसके साथ विंडोज 11 फ्री अपग्रेड भी मिल रहा है। लैपटॉप में 14 इंच की IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2K है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। Realme Book Slim की डिजाइन बेजललेस और स्लिम है। लैपटॉप में 11th जेन इंटेल कोर i5-1135G7 CPU, Intel Iris Xe ग्राफिक्स, 8 जीबी LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक PCIe SSD स्टोरेज है। लैपटॉप में डुअल फैन स्टॉर्म कूलिंग सिस्टम है।
इस लैपटॉप में एक प्रीलोडेड फीचर है जिसे पीसी कनेक्ट नाम दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से लैपटॉप से कनेक्ट कर सकेंगे और फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। लैपटॉप के साथ बैकलाइट कीबोर्ड भी मिलता है। इसके साथ टू इन वन फिंगरप्रिंट पावर बटन भी है। लैपटॉप में हार्मन के दो स्पीकर हैं जो सराउंड साउंड के साथ आते हैं। स्पीकर के साथ DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी भी है। लैपटॉप के साथ दो माइक्रोफोन भी हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Realme Book Slim में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, USB 3.2 Gen 2 टाईप-सी पोर्ट, एक USB-A 3.1 Gen 1 पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। लैपटॉप के साथ 54Wh की बैटरी है जिसे लेकर 11 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए 65W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 30 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी, हालांकि बॉक्स में 30W का डर्ट चार्जज मिलेगा। लैपटॉप की बॉडी एल्यूमीनियम की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved