नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) कब अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी? ये सवाल बीते काफी वक्त से फैंस द्वारा पूछा जा रहा है और अब ऐसा लगता है कि वो खास मौका आ गया है जब सुहाना खान (Suhana Khan) पहली बार दर्शकों के सामने किसी फिल्म में नजर आएंगी. जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) सुहाना को लॉन्च कर सकती हैं.
जोया अख्तर करेंगी लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक ‘गली बॉय’ (Gully Boy) और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं जोया अख्तर (Zoya Akhtar) इंटरनेटशनल कॉमिक्स आर्ची के एडॉप्शन की फिल्म तैयार करेंगी जिसमें कई यंग कलाकारों को एक साथ कास्ट किया जाएगा. जहां तक इस फिल्म की रिलीज का सवाल है तो बताया जा रहा है कि इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
View this post on Instagram
शॉर्ट फिल्म में आई थीं नजर
मालूम हो कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी पहले ये बता चुके थे कि वह अपने बच्चों को अभिनय की दुनिया में तभी कदम रखने देंगे जब वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे. सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और वह बीते दिनों एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. ऐसे में उनकी पहली फिल्म में उनका किरदार क्या होगा ये जानना वाकई काफी दिलचस्प होगा.
View this post on Instagram
कई राज खुलने का इंतजार
हालांकि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां अभी सामने आना बाकी हैं. फिल्म की कहानी और इसमें काम करने वाले लीड कलाकारों समेत ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब वक्त के साथ ही लोगों के सामने आएंगे. लेकिन इतना जरूर है कि लंबे वक्त से चला आ रहा दर्शकों का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved