इंदौर। एक शख्स के घर साफ्टवेयर (Software) बनाना सीख रहे दो भाइयों ने धोखे से साफ्टवेयर को बेच दिया। यह बात उस शख्स को तब पता चली, जब मार्केट (Market)में उसका साफ्टवेयर (Software) कोई और उपयोग करने लगा। उधर भंवरकुआ पुलिस (Bhanwarkua Police) ने भी दो कालोनाइजरों (colonizers) के खिलाफ अवैध रूप से कालोनी (Colony) काटने का केस दर्ज किया है।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि मोहित जयपुरी निवासी अमृत पैलेस निपानिया के साथ जालसाजी (Fraud) हुई। वह साफ्टवेयर (Software) की प्रोग्रामिंग (programming) बनाकर बाजार में बेचता है। उसके यहां कई लोग ट्रेनिंग और नौकरी करते हैं। तजम्मुल पिता निसार अहमद निवासी शहडोल और उसका भाई अजमल अंसारी भी सीखने के लिए आए थे। मोहित दोनों भाइयों पर भरोसा करता था। दोनों ने साफ्टवेयर का पिन पता किया और धोखे से उसे बाजार में बेच दिया। मोहित का बनाया साफ्टवेयर बाजार में आया तो उसने पता लगाने का प्रयास किया। बाद में उसे पता चला कि उसी के यहां काम करने वाले भाइयों की यह करतूत है। दोनों भाइयों ने कई लोगों को यह साफ्टवेयर बेचा है। पुलिस ने कल इस मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। भंवरकुआं टीआई सेंतोष दूधी ने बताया कि बिलावली झोन में अवैध रूप से कालोनी काटने के मामले में दो कालोनाइजरों पर केस दर्ज हुआ है, इनका लायसेंस निरस्त किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बिना टीएनसी एवं डायवर्शन के लोगों को प्लाट बेचे और उनसे रुपये हड़पे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved