• img-fluid

    31 अक्टूबर से इंदौर से 20 नई उड़ानें, दो नए शहर जुड़ेंगे

    August 18, 2021

    – डीजीसीए ने जारी किया प्रस्तावित विंटर शेड्यूल …31 अक्टूबर से लागू होने वाले शेड्यूल में इंदौर से उड़ानों का आंकड़ा 80 के पार होगा
    – पहली बार सूरत और महाराष्ट्र के गोंडिया के लिए इंदौर से चलेगी सीधी फ्लाइट
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।
    इंदौर एक बार फिर तरक्की की उड़ान भरने जा रहा है। महामारी में लगभग दम तोड़ चुकी एविएशन (aviation) इंडस्ट्री ( industry) को फिर पंख लग रहे हैं। डीजीसीए (DGCA) द्वारा जारी किए गए प्रस्तावित विंटर शेड्यूल ( winter schedule) में इंदौर का यह टेकऑफ साफ नजर आ रहा है। शेड्यूल में इंदौर से 31 अक्टूबर से 20 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू होना प्रस्तावित हैं। इसके बाद उड़ानों का आंकड़ा 80 के पार पहुंचेगा। इसके साथ ही पहली बार दो नए शहरों सूरत और गोंडिया के लिए भी सीधी उड़ानें (direct flight) शुरू होंगी।
    उल्लेखनीय है कि डीजीसीए द्वारा साल में दो बार देश के सभी एयरपोर्ट (airport) से संचालित होने वाली उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत में लागू होने वाले शेड्यूल को समर और अक्टूबर अंत में लागू होने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। इन शेड्यूल्स में एयरलाइंस नई उड़ानों की घोषणा के साथ पहले से चल रही उड़ानों को जारी रखने, बंद करने या समय बदलने जैसी घोषणा भी करती हैं। एयरलाइंस (airlines) की मांग के अनुसार डीजीसीए द्वारा पहले प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया जाता है और इस पर संबंधित एयरपोट्र्स से उनकी मंजूरी मांगी जाती है। इसी के आधार पर फाइनल शेड्यूल तैयार किया जाता है। इसी व्यवस्था के तहत हाल ही में डीजीसीए ने 31 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल (winter schedule) के लिए एयरलाइंस की मांग के अनुसार प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में इंदौर से 80 से ज्यादा उड़ानें संचालित होना प्रस्तावित हैं। 1 सितंबर तक इंदौर से उड़ानों का आंकड़ा 56 को पार करने जा रहा है। इस तरह 31 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में प्रस्तावित सभी उड़ानों को मंजूरी मिलती है तो 20 से ज्यादा नई उड़ानों के साथ इंदौर से रोजाना 80 से ज्यादा उड़ानें संचालित होने लगेंगी।
    देश के 20 शहरों से इंदौर का सीधा हवाई संपर्क
    एयरपोर्ट (airport) के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक विंटर शेड्यूल में शुरू होने वाली उड़ानों के साथ इंदौर से देश के कुल 20 प्रमुख शहरों से सीधा हवाई संपर्क जुड़ जाएगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, गोवा, बैंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, रायपुर, नागपुर, किशनगढ़, बेलगाम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, जयपुर, जबलपुर, ग्वालियर, सूरत और गोंडिया शामिल हैं। इनमें से जयपुर और जबलपुर की उड़ानें 28 अगस्त से और ग्वालियर की उड़ान 1 सिंतबर से, वहीं सूरत और गोंडिया (gondia) की 31 अक्टूबर से शुरू होंगी। शेष 15 शहरों के लिए अभी उड़ानों का संचालन हो रहा है।


    सिंधियाजी के कारण इंदौर को फायदा
    सिंधियाजी को उड़ान विभाग मिलने के कारण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  को खासा फायदा होने जा रहा है। इसी कारण इंदौर शहर में जहां तेजी से विमान सेवाएं बढ़ रही हैं, वहीं भोपाल और ग्वालियर को भी इसका फायदा मिल सकता है। कल ही सिंधियाजी ने ऐलान किया कि जिन इलाकों में विमान सेवाएं नहीं हैं, वहां भी उड़ान शुरू की जाएगी।
    बंद एयरलाइंस भी शुरू होंगी
    शेड्यूल में फ्लायबिग (flybig) और ट्रूजेट द्वारा इंदौर से उड़ानें शुरू करने की भी जानकारी दी गई है। ये एयरलाइंस लॉकडाउन के समय से इंदौर से उड़ानों का संचालन बंद कर चुकी हैं। ये एयरलाइंस इंदौर से अहमदाबाद, हैदराबाद और गोंडिया के लिए उड़ानें संचालित करेंगी। अच्छा रिस्पांस मिलने पर कंपनी उड़ानों और शहरों की संख्या में वृद्धि भी करेंगी।
    सर्वाधिक 16 उड़ानें दिल्ली के लिए
    शेड्यूल में इंदौर से सर्वाधिक उड़ानें दिल्ली के लिए नजर आ रही हैं। इंदौर से रोजाना दिल्ली के बीच आने और जाने वाली उड़ानों की संख्या 16 है, वहीं मुंबई के लिए 8, जबकि हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए रोजाना 4 से ज्यादा उड़ानें हैं।
    पहली बार सूरत-गोंडिया के लिए सीधी उड़ान
    प्रस्तावित विंटर शेड्यूल में इंदौर से पहली बार दो नए शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें शामिल की गई हैं। इनमें गुजरात का सूरत और महाराष्ट्र (maharashtra) का गोंडिया शामिल है। सूरत के लिए उड़ान की शुरुआत जहां इंडिगो एयरलाइंस करेगी, वहीं गोंडिया के लिए स्टार एयर द्वारा फ्लाइट शुरू की जाएगी। इन उड़ानों के शुरू होने से इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी सुविधा मिल सकेगी।
    एयरलाइंस को लुभा रही इंदौर में बढ़ती यात्री संख्या
    इंदौर से 2020 की शुरुआत में रोजाना करीब 100 उड़ानों का संचालन होता था और करीब पौने तीन लाख यात्री सफर करते थे। लॉकडाउन (lockdown)  के कारण उड़ानें बंद हुईं। कोरोना (Corona)  की दूसरी लहर (second wave) में उड़ानों पर रोक न होने के बाद भी यात्री कम होने से ऐसा दिन भी आया, जब इंदौर से एक दिन में सिर्फ एक ही उड़ान का संचालन हुआ। लेकिन अब अनलॉक (Unlock) के साथ ही एक बार फिर इंदौर यात्रियों और उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। पिछले तीन माह में ही इंदौर से यात्री संख्या पांच गुना बढ़ चुकी है।
    – हेमेंद्रसिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष, ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया

    Share:

    30 फीसदी तक अवैध निर्माण की कम्पाउंडिंग 15 दिनों में

    Wed Aug 18 , 2021
    गजट नोटिफिकेशन तो शासन ने कर दिया… मंत्री द्वारा बुलाई कार्यशाला में विधायकों ने भी उठाए कई सवाल सात दिन में प्रारूप तैयार… इसके बाद गजट नोटिफिकेशन इंदौर। अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) की कम्पाउंडिंग (Compounding)के लिए कैबिनेट (Cabinet)निर्णय के बाद विधि और विधाई कार्य विभाग ने 20 जुलाई (July) को गजट नोटिफिकेशन (Gazette Notification ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved