मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, लेकिन दोनों ने अभी तक पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं किया. फिर भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जग-जाहिर करने का कोई मौका भी दोनों नहीं छोड़ते. दोनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में भी साथ पहुंचे थे और अब साथ में दोनों ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane) में नजर आएंगे. यहां भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) साथ पहुंचेंगे. शो के मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें शहनाज गिल शो के कंटेस्टेंट पियूष गुरभेले के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल और पियूष को देख सिद्धार्थ चिढ़ जाते हैं और स्टेज पर आकर शहनाज का हाथ पकड़ के ले जाते हैं. साथ ही कहते हैं, ‘तुम्हें मैंने सिखाया और तम मेरी दोस्त को लेकर चले गए.’ ये सब सीरियस बातचीत नहीं थी, बल्कि मजाक में चल रहा था. वीडियो बड़ा ही फनी है. वीडियो में माधुरी, सिद्धार्थ और शहनाज का फनी साइड दिख रहा है.
इससे पहले भी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सिद्धार्थ के साथ ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane) में शिरकत करने वाली हैं. इस हफ्ते आने वाले एपिसोड में दोनों लव स्पेशल एपिसोड में लव वाला डांस करने आने वाले हैं. दोनों के फैंस दोनों का रोमांटिक साइड ऑन स्क्रीन देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फैंस को उम्मीद है कि शायद इस बार दोनों अपने प्यार का शो के मंच से ऐलान करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved