img-fluid

हिजाब पहन काबुल की सड़कों पर घूम रही CNN रिपोर्टर क्लैरिसा वार्ड, कहा- तालिबानी बहुत फ्रेंडली

August 18, 2021

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban Rule) की हुकूमत आते ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी अपना स्टाइल बदलना पड़ा है. अमेरिकी मीडिया हाउस CNN में एक महिला रिपोर्टर की हिजाब पहने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सीएनएन की चीफ इंटरनेशनल रिपोर्टर (CNN’s Chief International Reporter)क्लैरिसा वार्ड (Clarissa Ward) ने मंगलवार को हिजाब पहने रिपोर्टिंग (reporting wearing hijab) की. इस दौरान कहा कि एक तरफ तालिबानी ‘अमेरिका का खात्मा हो’ का नारा लगा रहे हैं और दूसरी तरफ उनका रवैया काफी दोस्ताना दिखाई दे रहा है.
क्लैरिसा की हिजाब वाली तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि पहले वो हिजाब नहीं पहनती थीं और अब तालिबानी कब्जे के बाद उनका पहनावा बदल गया है. क्लैरिसा की रिपोर्टिंग का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे सिर से पैर तक बुरके में नजर आ रही हैं. उनके पीछे तालिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. कुछ जीप पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं कि अमेरिका का खात्मा हो.



हालांकि, क्लैरिसा का कहना है, ‘एक तस्वीर प्राइवेट कम्पाउंड की है (बिना हिजाब वाली). दूसरी तस्वीरों में मैं तालिबानी कब्जे वाले काबुल की सड़कों पर हूं.’ उन्होंने बताया, ‘पहले भी मैंने जब काबुल की सड़कों पर रिपोर्टिंग की तो हिजाब पहने रखा था. हालांकि, ये पूरी तरह कवर नहीं रहता था.’ 15 अगस्त की ही एक रिपोर्ट में वे कुर्ते और दुपट्टे में नजर आई थीं, लेकिन 16 अगस्त को जब वो रिपोर्टिंग करती दिखाई दीं तो उन्होंने हिजाब पहन रखा था.
क्लैरिसा ने बताया कि अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत कायम होने के बाद महिलाएं ज्यादा पारंपरिक और दकियानूसी परिधानों में नजर आ रही हैं.

 

Share:

तालिबान, शरिया कानून और भारत

Wed Aug 18 , 2021
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी पटकथा लिखी जा चुकी है, अभी सरकार नहीं बनी लेकिन यह तय हो गया है कि प्रारंभ से ही कौन से देश आतंकी तालिबानियों के साथ हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरा यदि किसी मुल्क को है तो वह भारत है और जो देश अफगानिस्तान में बने वर्तमान हालातों में सबसे अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved