• img-fluid

    ICC ने T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का किया ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा मुकाबला

  • August 18, 2021

     

    नई दिल्ली। ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021 ) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021 ) टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरु होगा और फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा.साथ ही भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. और 24 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आपको बताते चलें कि यूएई (UAE) के मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह में होंगे. साथ ही 8 देशों के क्वालीफाइंग मैच 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम क्वालीफाइंग राउंड वाले मैच में शिरकत करने वाली है

    इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि इस बार 2 ग्रुप में सुपर 12 टीमों को बांटा गया है. और वहीं क्वालीफाइंग मुकाबले सुपर-12 के मुकाबलों से पहले खेले जाएंगे.

    आपको बताते चलें कि आईसीसी (ICC) ने टी 20 विश्व कप (T-20 World Cup) में भाग लेने वाले देशों को यूएई में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आठ अधिकारियों के साथ 15 खिलाड़ियों को लाने की अनुमति दी है.जिसके लिए आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच और सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की लिस्ट भेजने के लिए 10 सितंबर तक का टाइम दिया है.


    आपको बताते चलें कि टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा. आखिरी बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट जीता था. भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. लेकिन सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

    एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान मैच पर सभी की नजर होगी. दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस लंबे समय बाद इस मैच को लेकर काफी उत्साह में है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में हीं सही लेकिन क्या क्रिकेट दोनों देशों की आवाम को एक बार फिर से साथ लाने में जरुरी भूमिका निभा सकता है?

    Share:

    PM मोदी बोले- Afghanistan के हिंदू और सिख नागरिकों को भारत में देंगे शरण

    Wed Aug 18 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात को लेकर पीएम आवास 7 LKM पर मंगलवार को बड़ी बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि भारत आने वाले हर अल्पसंख्यक की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved