पटना। बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को यहां कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति (Situation) चिंताजनक (Worrying) है। भारत लगातार वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वहां से हर भारतीय को वापस लाया जाएगा (Bring back all Indians) ।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक है। भारत सरकार ने बडी कोशिश के बाद अपनी एम्बेसी के लोगों को निकाल लिया गया है। 120 भारतीयों को निकाल लिया गया है। अफगानिस्तान को लेकर दुनिया भर में चिंता है।
मंत्री ने आगे कहा, तालिबान जिस तरह की भाषा बोल रहा है, वो जमीनी हकीकत से दूर है। भारत सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बना रखी है। लेकिन वहां की तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। तालिबान दुनिया के लिए खतरा ना बने, जो गारंटी उसने दी उसे उसपर अमल करना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी भारतीयों को बुलाना हमारा फर्ज है और हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय पासपोर्ट होल्डर हैं, सबको बुलाया जाएगा। भारतीय पासपोर्ट होल्डर पहले भारतीय हैं, तब कोई जाति या धर्म के हैं। प्रधानमंत्री मोदी सबको साथ लेकर चलने वाले हैं।
उन्होंने कहा, 120 लोग जो अभी आए हैं, उसमें सारे धर्म के लोग हैं, लेकिन अफगानिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिक्ख जिनको धर्म के वजह से खतरा है, उनको हम पहले नागरिकता देंगे। कोई भी फंसा होगा उसे लाया जाएगा। मैं ही फंसा होता तो क्या मुझे नहीं लाते। केंद्र सरकार की पूरे मामले पर नजर है। पीएम मोदी सभी की चिंता करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम की सेाच का देश है। हम किसी को असहाय नहीं छोड़ सकते। यमन में भी संकट आया था तब भी प्रधानमंत्री ने मेहनत कर वहां के भारतीयों को निकाला था। प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि वे किसी जाति, धर्म की नहीं पूरे देश की बात करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved