नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के सफल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं. उनकी फिल्में परदे पर खूब पसंद की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका इस तरह सिल्वर स्क्रीन पर जादू बिखेरना एक शख्स की देन है. यही नहीं, उसी शख्स की वजह से ही अजय ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
अजय ने नहीं दिया कोई ऑडिशन : अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कभी भी एक एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो फिल्मों में भी जबरदस्ती लाए गए थे. अजय ने बताया था कि उन्होंने कभी भी किसी फिल्म के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया.
पिता लेकर आए थे पहली फिल्म का ऑफर : पहली फिल्म के बारे में बताते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा था कि उनके पिता ही पहली फिल्म का ऑफर लेकर आए थे और उन्होंने कहा कि तुम्हें यह फिल्म करनी है. अजय ने मना भी किया कि वो अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते, लेकिन उनके पिता ने उनकी एक भी ना सुनी और इस तरह से अजय देवगन परदे पर अपनी हुनर का जलवा दिखाने लगे.
पिता ने की खूब मेहनत : आपको बता दें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) एक प्रसिद्द स्टंट मास्टर थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ किये थे. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया. वीरू ने अपने बेटे अजय को स्टार बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. वीरू देवगन ने अपने बेटे अजय देवगन (Ajay Devgn) को हीरो बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. उन्होंने उन्हें कम उम्र से ही फिल्ममेकिंग, और एक्शन से जोड़ा.
अजय की फिल्में : वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn Movies) हाल ही में ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आए थे. आने वाले समय में वह ‘मैदान’ रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी दिखेंगे. अजय की झोली में इसके अलावा एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, ‘थैंक गॉड’ और ‘मेय डे’ जैसी फिल्में भी हैं. इसके अलावा वह ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ से वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved