• img-fluid

    आज से शुरू होगी नागपुर एक्सप्रेस कल से भोपाल इंटरसिटी भी

  • August 17, 2021

    इंदौर से भोपाल के बीच सुबह-सुबह ट्रेन मिलने से अपडाउनर्स को होगी आसानी
    इन्दौर।  रेलवे प्रशासन (Railway Administration) लंबी दूरी की चार ट्रेनें (Trains) जल्द शुरू करने जा रहा है। इनमें से एक आज से शुरू होगी। रेलवे ने इसके लिए आरक्षण भी शुरू कर दिया है। वहीं इंदौर से भोपाल (Bhopal) के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) भी 18 अगस्त से शुरू हो जाएगी।


    आज से आंबेडकर नगर महू (Ambedkar Nagar Mhow,) से नागपुर (Nagpur) के बीच ट्रेन शुरू होने जा रही है, जो इंदौर होकर जाती है। यह ट्रेन कोरोना काल से ही बंद थी। हालांकि बीच में रेलवे ने इसे शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर इसे शुरू नहीं किया जा सका था, जबकि पुणे और अवंतिका एक्सप्रेस (Avantika Express) जैसी ट्रेनें नियमित चल रही थीं। अब आज से यह ट्रेन शुरू हो रही है। वहीं एक ट्रेन इंदौर से भी नागपुर के लिए चलाई जाती है, जो 22 अगस्त से शुरू होगी। वहीं 18 अगस्त से आंबेडकर नगर-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है। इंदौर से भोपाल (Bhopal) के बीच आने-जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। वहीं भोपाल (Bhopal) से यह ट्रेन 19 अगस्त को नियमित चलेगी। इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस भी 21 अगस्त से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन इंदौर से प्रति शनिवार तो बीकानेर से प्रति रविवार को चलेगी।

    Share:

    इन्दौर का सीरो सर्वे की टेस्टिंग रिपोर्ट का विश्लेषण दिल्ली में होगा

    Tue Aug 17 , 2021
    इस हफ्ते टेस्टिंग पूरी कर दिल्ली भेजेंगे… वहां साइंटिफिक स्टडी होने के बाद घोषित किए जाएंगे परिणाम इंदौर। बच्चों का सीरो सर्वे (Siro Survey) तो पिछले हफ्ते पूरा हो गया था। अब दिए गए दो हजार सैम्पलों की टेस्टिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज (Testing MGM Medical College) को मिली नई एलिसा मशीन (ELISA machine) के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved