img-fluid

देवास जिले में पहली ई-FIR दर्ज, शिकायती ने दी वाहन चोरी की सूचना

August 17, 2021

देवास। जिले में पहली ई-एफआईआर (E-FIR) आज सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज की गई. यह ई-एफआईआर (E-FIR) जवाहर नगर में चोरी गई मोटरसाइकिल के संदर्भ में दर्ज कराई गई है. इसे दर्ज कराया है महेंद्र साहू ने. अगर राज्य स्तर पर देखें तो यह प्रदेश की दूसरी ई-एफआईआर (State’s second E-FIR) है।

प्रदेश की दूसरी ई-एफआईआर
आपको बता दें के मध्य प्रदेश में ई-एफआईआर की सुविधा इसी 12 अगस्त को पुलिस प्रशासन ने शुरू की थी. सिटीजन पोर्टल या एमपीईकॉपऐप के जरिए ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. ई-एफआईआर दर्ज कराने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं.


वाहन चोरी के मामले में दर्ज कराई ई-एफआईआर
थाना कोतवाली देवास से जानकारी मिली कि जिले की पहली ई-एफआईआर दर्ज हुई है. थाने से यह भी पता चला कि ई-एफआईआर योजना शुरू किए जाने के बाद यह प्रदेश की दूसरी ई-एफआईआर है. इसे देवास के नन्हेभाई साहू के बेटे महेन्द्र साहू ने दर्ज कराया है. उन्होंने इसके लिए मध्‍य प्रदेश सिटीजन पोर्टल का सहारा लिया. यह ई-एफआईआर देवास के जवाहर नगर से चोरी गए वाहन के सिलसिले में दर्ज कराई गई है. ई-एफआईआर के आधार पर देवास पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ई-एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया
ई-एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको पोर्टल Citizen.mppolice.gov.in या mppolice.gov.in पर जाना होगा, या फिर MPeCOPAPP के जरिए आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. फिलहाल इन मामलों में ही ई-एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है – वाहन चोरी (15 लाख रुपये से कम कीमत की हो), सामान्य चोरी (1 लाख रुपये से कम कीमत की हो), आरोपी अज्ञात हो या घटना में चोट/बल का प्रयोग न हुआ हो.

भाग-दौड़ भी नहीं, समय की बचत भी
टीआई उमराव सिंह ने बताया कि देवास के महेंद्र साहू ने ई-एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके जरिए उन्होंने वाहन चोरी की सूचना दी है. मध्य प्रदेश सिटीजन पोर्टल के अनुसार कुछ शर्तों के साथ ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आमजन को कहीं भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ती है और समय की बचत भी होती है।

Share:

MP : शिवराज के मंत्री का सुझाव- गाय पालने के लिए सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह से हर महीने 500 रुपये काटें

Tue Aug 17 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गौ-पालन कानून बनाने की मांग अब बीजेपी (BJP) में उठने लगी है. इस मांग का समर्थन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) ने भी कर दिया है. मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dung) ने कानून बनाने की मांग उठायी है. वो इस संबंध में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved