नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आगामी महीनों में राजस्व प्राप्ति बेहतर (better revenue) रहने और मांग के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
सीतारमण ने उम्मीद जतायी कि महंगाई दर 2-6 फीसदी के लक्षित दायरे में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी केयर्न-वोडाफोन से पिछली तिथि के कर मामलों को बंद करने संबंधी नियम जल्द ही तैयार कर लिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आयकर विभाग के नए पोर्टल की तकनीकी खामियों को अगले 2-3 हफ्ते के अंदर पूरी तरह से दुरुस्त कर लेने का भरोसा भी दिलाया।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व तिथि से कर कानून के चलते केयर्न एनर्जी और वोडाफोन पीएलसी से करोड़ों रुपये की कर मांग की गई थी। इसे संसद ने इस महीने की शुरुआत में ही एक संशोधन कानून पारित कर 2012 के पूर्व तिथि से कर लगाने संबंधी कानून के प्रावधान को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि संशोधित कानून में यह व्यवस्था की गई है कि यदि कंपनियां सभी कानूनी विवाद वापस लेती हैं, तो उनसे पिछली तिथि से लिया गया कर वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए नियमों को तैयार किया जाना है।
सीतारमण ने कहा कि इस संबंध में नियम जल्द तैयार कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस संबंध में संसद में पारित कानून का अनुसरण करूंगी।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी केयर्न और वोडाफोन के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। उनसे पिछली तिथि से जुड़े कर मामलों, कर वापसी और निपटान को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेरे साथ अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है।
इसके साथ ही सीतारमण ने आने वाले महीनों के दौरान राजस्व प्राप्ति भी बेहतर रहने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और प्रत्यक्ष कर दोनों ही में सुधार आया है। अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ने के बारे में उन्होंने कहा कि बाजार में तरलता अच्छी बनी हुई है और आगामी त्योहारी मौसम में ऋण वृद्धि बढ़ने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved