img-fluid

24 अगस्त को भारत में धूम मचानें आ रही Hyundai i20 N कार, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

August 17, 2021

नई दिल्ली। साउथ कोरिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी दमदार कार i20 के नए वेरिएंट N लाइन को भारत में 24 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस i20 N लाइन वेरिएंट को ग्राहकों के लिए 24 अगस्त को पेश करेगी, जिसकी कीमत की जानकारी कंपनी सितम्बर में देगी। N लाइन के अंतर्गत कंपनी ने 3 वेरिएंट्स को शामिल किया है, जिसमे N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT हैं। इस वेरिएंट में कंपनी टर्बोचार्ज्ड BS6 इंजन इस्तेमाल करेगी, जिसमे स्पोर्टी डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स दिए जायेंगे।

कार का डिज़ाइन
डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने कार को शानदार लुक दिया है। कार के लुक को शानदार बनाने के लिए इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे। इसके साथ इसमें बड़ी ब्लैक्ड आउट ग्रिल, पीछे की तरह शानदार बड़े हेडलैंप्स और स्कल्पटेड बोनट के साथ स्लोपिंग रूफलाइन मिलेंगे। कार में ORVM और ब्लैक्ड आउट B-पिलर भी दिए जायेंगे।

कार के फ्रंट को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें Z-शेप रैप अराउंड टेल लाइट दी गई है। कार के फ्रंट के टॉप पर रूफ माउंटेड स्पॉइलर और शार्क फिन ऐंटेना देखने को मिलेगा। कार को स्पोर्टी लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल एक्जॉस्ट दिया गया है।


इंजन
कंपनी नई i20 N लाइन वेरिएंट में 1.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 118hp की पावर और 172Nm के पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इस कार को imt (Intelligent manual transmission) और DCT (dual clutch transmission) गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है।

इंटीरियर
हुंडई की इस 5-सीटर कार में बेहतरीन केबिन स्पेस दिया गया है। कार में शानदार 3 स्पोक मल्टी-फंक्शनल लेदर स्टीयरिंग दिया गया है। कार के इंटीरियर को शानदार लुक देने के लिए इसके सीट और हैंड ब्रेक में रेड स्टिचिंग की गई है। कार में एंटरटेनमेंट के लिए ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें मल्टिपल एयरबैग और ADAS शामिल किये गए हैं। जानकारों के अनुसार हुंडई इस कार को 12 लाख रूपये की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

Share:

पिछली तिथि से कर समाप्ति संबंधी नियम जल्द होंगे तैयार: सीतारमण

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आगामी महीनों में राजस्व प्राप्ति बेहतर (better revenue) रहने और मांग के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। सीतारमण ने उम्मीद जतायी कि महंगाई दर 2-6 फीसदी के लक्षित दायरे में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि वित्त मंत्रालय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved