• img-fluid

    तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद पाक पहुंचे अफगान नेता

    August 16, 2021


    इस्लामाबाद। तालिबान (Taliban) के काबुल (Kabul) पर कब्जा (Capture) करने के साथ ही हाउस ऑफ द पीपल के अध्यक्ष मीर रहमान रहमानी सहित अफगान राजनीतिक नेतृत्व का एक प्रतिनिधिमंडल (Afghan leaders) इस्लामाबाद पहुंचा (Reach Islamabad) ।


    एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। एक ट्वीट में, अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने कहा, “अभी-अभी एक उच्च स्तरीय अफगान राजनीतिक नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसमें स्पीकर वोलेसी जिरगा मीर रहमान रहमानी, सलाहुद्दीन रब्बानी, मोहम्मद यूनुस कानूननी, उस्ताद मोहम्मद करीम खलीली, अहमद जिया मसूद, अहमद वाली मसूद, अब्दुल लतीफ पेद्रम और खालिद नूर शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि अफगान राजनीतिक नेतृत्व की यात्रा के दौरान आपसी हित के मामलों पर चर्चा की जाएगी।
    इस बीच, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में उत्पन्न स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और राजनयिक समुदाय, मीडिया और अन्य लोगों के वीजा या आगमन की सुविधा के लिए सहायता प्रदान कर रहा है।

    विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने एक बयान में कहा कि काबुल में पाकिस्तान दूतावास पाकिस्तानियों, अफगान नागरिकों और राजनयिक और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कांसुलर कार्य और पीआईए उड़ानों के समन्वय के लिए आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान राजनीतिक समाधान के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा।
    विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एक ही पृष्ठ पर हैं और बातचीत के जरिए राजनीतिक समाधान के जरिए अफगान संघर्ष का समाधान चाहते हैं।

    Share:

    तालिबान से दोस्ती क्यों चाहता है चीन? सामने आई ड्रैगन की नई चाल

    Mon Aug 16 , 2021
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पूरी दुनिया खौफ में है और सभी देश अपने नागरिकों को किसी भी तरह वहां से निकालने में जुट गए हैं. भारत ने भी रविवार को 129 भारतीयों की एअर इंडिया (Air India) के विशेष विमान के जरिए काबुल (Kabul) से रेस्क्यू किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved