• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोना मिल रहा है 9300 रुपये सस्ता! चांदी दो हफ्ते में 4900 रुपये टूटी, जानिए ताजा रेट

  • August 16, 2021

    नई दिल्ली: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा शुक्रवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ. पिछले हफ्ते सोना वायदा 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया था, लेकिन इसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली. शुक्रवार को सोना वायदा 570 रुपये की मजबूती के साथ 47,000 रुपये के बेहद करीब जाकर बंद हुआ. हालांकि आज शुरुआत फ्लैट हुई है. बीते दो हफ्ते से तुलना करें तो सोना अब भी 1100 रुपये सस्ता है.

    सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता
    पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46940 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.

    MCX पर चांदी की चाल
    अब बात चांदी की, चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 1300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ था. बीते हफ्ते चांदी वायदा में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. चांदी वायदा 62,000 रुपये के लेवल के नीचे तक फिसल गया था. लेकिन शुक्रवार को लौटी खरीदारी के दम पर चांदी वायदा एक बार फिर 63,000 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.


    इसके पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को चांदी वायदा 900 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. दो हफ्ते पहले चांदी वायदा 67889 रुपये पर था, जो कि आज 63,000 रुपये के नीचे है. यानी चांदी बीते दो हफ्ते में 4900 रुपये टूटी है.

    चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17000 रुपये सस्ती
    चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 62940 रुपये प्रति किलो पर है.

    सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का रेट
    सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का रेट 46702 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि इसके पहले गुरुवार को भाव 46531 रुपये थे. यानी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं रहा. शुक्रवार को चांदी का रेट 62612 रुपये प्रति किलो था जबकि गुरुवार को चांदी 62722 रुपये प्रति किलो पर बिकी. यानी चांदी की कीमतों में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला.

    Share:

    EPFO खाताधारक सावधान! Aadhaar से तुरंत लिंक करें PF अकाउंट, नहीं तो रुक जाएंगी सभी सेवाएं

    Mon Aug 16 , 2021
    नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF अकाउंट के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. दरअसल, EPFO ने सभी EPF अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक (Link) करना अब अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई भी सब्सक्राइबर ऐसा नहीं करता है तो उसके नियोक्ता (Employer) का PF योगदान रोक दिया जाएगा. आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved