• img-fluid

    सिर्फ 3 साल की FD कराने पर मिलेगा 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें डिटेल्स

  • August 15, 2021

    नई दिल्ली: अगर आपका भी बैंक एफडी (Bank FDs) कराने का प्लान है तो यह आपके फायदे की खबर है. फिक्सड डिपॉजिट निवेश के लिए हमेशा से ही एक सेफ ऑप्शन माना जाता है. बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा दी जाती है. डीसीबी बैंक (DCB bank Fd Rates) अपने ग्राहकों को 3 साल के फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposite) पर 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है.

    अगर आप भी इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो आप फटाफट एफडी करा लें-
    आपको बता दें एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा आप 16 अगस्त तक ले सकते हैं. इसके बाद एफडी कराने पर आपको सामान्य दर से ब्याज मिलेगा. यह खास ऑफर सिर्फ सोमवार तक ही वैलिड है तो आप फटाफट बैंक जाकर निवेश की सभी प्रक्रिया को पूरा कर दें.

    कितना मिलेगा ब्याज? : इस समय निवेश पर देश के कई बैंक 6.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं ऐसे में डीसीबी बैंक का यह ऑफर ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है. आपको 3 साल की एफडी पर 7.11 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


    ऑनलाइन करवा सकते हैं एफडी : खास बात यह है कि आप इसको ऑनलाइन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही अगर आपका बैंक में बचत खाता नहीं है आप तब भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं.

    मई में ब्याज दरों में हुआ संशोधन : डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने मई महीने में ब्याज दरों में संशोधन किया था, जिसके बाद बैंक की ब्याज दरें 4.55 फीसदी से लेकर 5.70 फीसदी तक हैं. प्राइवेट बैंक 7 दिनों से 14 दिनों के बीच की मैच्योरिटी के साथ FD पर 4.55 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है. 91 दिन से 6 महीने के बीच एफडी पर 5.25 फीसदी जबकि बैंक 6 महीने से लेकर 12 महीने से कम मैच्योरिटी वाले एफडी पर 5.70 फीसदी ब्याज दे रहा है.

    कितने हैं बैंक के ग्राहक? : इस समय बैंक की करीब 354 ब्रांच हैं. यह प्राइवेट सेक्टर का एक बैंक है. यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक रेग्युलेटेड शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक है. डीसीबी बैंक के 10,00,000 से अधिक एक्टिव कस्टमर हैं.

    Share:

    भानु सप्तमी आज, सूर्यदेव इस तरह करें पूजा, कष्‍ट हो जाएंगे दूर

    Sun Aug 15 , 2021
    सावन का महीना चल रहा है और ये महीना भक्ति-भाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन के महीने में सूर्य पूजा करना काफी शुभ होता है। ज्योतिर्विदों के अनुसार, इस बार भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) पर 4 साल बाद एक विशेष योग बन रहा है। इससे पहले 30 जुलाई 2017 को ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved