बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । 15 अगस्त, 1983 को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जन्में अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) का फिल्मी गलियारों से गहरा नाता रहा है। अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं और अयान के दादा सशाधर मुखर्जी भी मशहूर फिल्म निर्माता थे। मशहूर अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी भी अयान के रिश्तेदार हैं। अयान ने कभी भी बॉलीवुड में आने के लिए किसी के नाम का सहारा नहीं लिया। अयान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेश’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की। इसके बाद उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर के साथ फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में काम किया। इसके बाद अयान मुखर्जी ने फिल्मों से कुछ समय दूरी बनाने के बाद साल 2009 में फिल्म ‘वेक अप सिड’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया।करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved