img-fluid

जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्‍त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, पकड़े गए जैश के 4 आतंकी

August 14, 2021

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने जम्‍मू से जैश ए मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammed) आतंकी संगठन से जुड़े 4 आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी 15 अगस्‍त के दिन जम्‍मू और कश्‍मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे.

जानकारी के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने जम्‍मू से चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने बताया है कि पाकिस्‍तान में बैठे उनके आका 15 अगस्त को भारत में एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. ये हमले जम्मू व कश्‍मीर में करने की तैयारी थी. आतंकियों ने बताया कि वह गाड़ियों में आईई़डी फिट करने वाले थे.


आतंकियों का खुलासा किया है कि वह देश भर में हमले की तैयारी कर रहे थे. पकड़े गए आतंकियों की पहचान- तौसीफ अहमद शाह ऊर्फ शौकत ऊर्फ अदनान निवासी शोपियां कश्‍मीर, इजहार खान ऊर्फ सोनू खान निवासी शामली उत्‍तर प्रदेश, जहांगीर अहमद भट्ट निवासी पुलवामा और मुतिंजर मंजूर निवासी पुलवामा के रूप में हुई है.

ये सभी आतंकी सीमा पार बैठे जैश ए मोहम्मद के हैंडलरों के सपर्क में थे. सीमा पार बैठ आतंकी मुतजिर ऊर्फ शाहिद और अबरार ने सभी आतंकियों को भारत में आतंकी हमले की कमान सौंपी थी. इसके लिए उन्‍हें पानीपत रिफाइनरी की फोटो व वीडियो भेजना, रानजन्म भूमि की रेकी करना और ड्रोन के जरिए हथियार इकट्ठा करना शामिल था.

बता दें कि इन लोगों ने ड्रोन के जरिए अमृतसर पजांब मे फेके गए हथियार और पानीपत रिफाइनरी के वीडियो तो ले लिए लेकिन जब तब वह आगे का और काम करते उससे पहले ही पुलिस के शिकंजे में फंस गए. इन लोगों ने 15 अगस्त के दिन गाड़ियों में आईईडी फिट कर हमला करने का प्‍लान तैयार किया था.

Share:

शुक्र देव के प्रभाव से इन राशि के जातको को होगा लाभ, जानें किन्‍हें रहना होगा सावधान

Sat Aug 14 , 2021
भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि के कारक ग्रह शुक्र ने 11 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश कर लिया है। शुक्र 6 सितंबर तक कन्या राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved